ट्रंप की हार पर बोले सहवाग, चाचा की कॉमेडी की याद आएगी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 8 नवंबर (आईएएनएस)। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन के हाथों डोनाल्ड ट्रंप को मिली हार पर चुटकी ली है।

सहवाग ने ट्रंप की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, अपने वाले बराबर ही हैं। चाचा की कॉमेंडी की याद आएगी।


दो बार उप-राष्ट्रपति रह चुके बाइडेन ने शनिवार को अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों में जीत हासिल की और देश के 46वें राष्ट्रपति चुने गए। कमला हैरिस अमेरिका की नई उपराष्ट्रपति होंगी। वह इस पद पर आसीन होने वाली पहली महिला होंगी।

सहवाग के अलावा विश्व के कुछ और खिलाड़ियों ने अमेरिकी चुनावों पर टिप्पणी की है।

अमेरिका के फुटबाल खिलाड़ी मेगन रेपीनोए ने लिखा, भावी राष्ट्रपति जो बाइडेन और मैडम उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को बधाई।


एनबीए के सुपर स्टार लेब्रोन जेम्स ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें वो सिगार पी रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने मोर देन ए वोट के लिंक भी शेयर की है, यह वो कैम्पन थी जो उन्होंने अश्वेत वोटरों की ताकत को बताने के लिए शुरू की थी।

–आईएएनएस

एकेयू-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)