ट्रंप, किम के बीच फरवरी में होगी दूसरी बैठक

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 19 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन के बीच दूसरी बैठक फरवरी महीने के अंत में होगी, क्योंकि दोनों पक्ष परमाणु निरस्त्रीकरण पर वार्ता शुरू करने के लिए तैयार हैं, पिछले साल सिंगापुर में पहली ऐतिहासिक बैठक के बाद से इस मामले में थोड़ी प्रगति हुई है। व्हाइट हाउस ने यह घोषणा शुक्रवार को ओवल ऑफिस में ट्रंप की उत्तर कोरिया के शीर्ष वार्ताकार किम योंग-चोल से मुलाकात होने के बाद की।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, “चेयरमैन किम से मुलाकात करने के लिए राष्ट्रपति उत्साहित हैं। मुलाकात की जगह की घोषणा बाद में की जाएगी।”


जून, 2018 में दोनों नेताओं के बीच हुई बैठक के बाद से परमाणु वार्ता रुकी हुई है। व्हाइट हाउस से जुड़े लोगों ने ज्यादा जानकारी नहीं दी है, लेकिन समाचार पत्र वाशिंगटन पोस्ट से वार्ता के संबंध में जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से बताया कि दोनों की मुलाकात वियतनाम के डानांग में होने की संभावना ज्यादा है।

यह स्पष्ट नहीं है कि किम योंग चोल और ट्रंप ने दूसरी बैठक से संबंधित विशिष्ट शर्तों पर चर्चा की है या नहीं, लेकिन उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने इस सप्ताह की शुरुआत में स्पष्ट किया था कि अमेरिका अभी भी परमाणु निरस्त्रीकरण के संबंध में उत्तर कोरिया द्वारा ठोस कदम उठाने का इंतजार कर रहा है।

सैंडर्स ने व्हाइट हाउस की बैठक के बाद कहा कि जब तक हम पूरी तरह से निरस्त्रीकरण नहीं देख लेते, तब तक उत्तर कोरिया पर दबाव और प्रतिबंधों को जारी रखा जाएगा।


सैंडर्स ने किम योंग-चोल और ट्रंप की मुलाकात को अच्छा बताया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)