डोनाल्ड ट्रंप-मेलानिया करेंगे ताजमहल का दीदार, आगरा नहीं जाएंगे PM मोदी

  • Follow Newsd Hindi On  
डोनाल्ड ट्रंप-मेलानिया करेंगे ताजमहल का दीदार, आगरा नहीं जाएंगे PM मोदी

नई दिल्ली | केंद्र ने शनिवार को उन अमेरिकी रिपोटरें का खंडन किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया के साथ आगरा में भारत के प्रतिष्ठित स्मारक ताजमहल का दीदार करेंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि प्रेम और रोमांस के प्रतीक ताजमहल की यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला को ऐतिहासिक स्मारक को अच्छी तरह से देखने का अवसर प्रदान करेगी। सूत्रों ने कहा, “इसलिए, भारत की तरफ से वरिष्ठ गणमान्य लोगों की कोई आधिकारिक उपस्थिति की परिकल्पना नहीं की गई है।”


प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला का स्वागत करेंगे, जहां 24 फरवरी को एक सार्वजनिक स्वागत समारोह आयोजित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री नई दिल्ली में दंपति की मेजबानी भी करेंगे, जहां 25 फरवरी को आधिकारिक कार्यक्रम प्रस्तावित हैं।


अहमदाबाद: मोदी-ट्रंप के रोड शो में शामिल होना चाहते थे गुजरात के CM, अमेरिकी सीक्रेट एजेंसी ने किया इंकार


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)