ट्रंप ने 5 फरवरी को स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन का निमंत्रण स्वीकार किया

  • Follow Newsd Hindi On  

वॉशिंगटन, 29 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी के पांच फरवरी को स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पेलोसी ने ट्रंप को एक पत्र में लिखा, “मैंने 23 जनवरी को आपको लिखे पत्र में कहा था कि सरकारी कामकाज बहाल होने के बाद हमें आपसी सहमति से इस साल के स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन की तारीख निर्धारित करनी चाहिए।”


नैंसी पेलोसी के डेप्युटी चीफ ऑफ स्टाफ ड्र्यू हैमिल ने ट्विटर पर पत्र की कॉपी पोस्ट की।

उन्होंने कहा, “और आज की हमारी बातचीत में, हम पांच फरवरी की तारीख पर सहमत हुए हैं। इसलिए मैं आपको हाउस चैम्बर में कांग्रेस के संयुक्त सत्र के समक्ष पांच फरवरी, 2019 को स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के लिए आमंत्रित करती हूं।”

नैंसी पेलोसी के निमंत्रण के बाद व्हाइट हाउस से जारी एक पत्र में ट्रंप ने कहा कि वह अगले सप्ताह स्टेट ऑफ द यूनियन संबोधन के निमंत्रण के लिए पेलोसी को धन्यवाद देते हैं।


ट्रंप ने कहा, “यह निमंत्रण स्वीकार करना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। आप सबसे 5 तारीख को मिलने का इंतजार है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)