ट्रंप ने अनिर्दिष्ट अप्रवासियों को निर्वासित करने की धमकी दी

  • Follow Newsd Hindi On  

 वाशिंगटन, 18 जून (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि आव्रजन प्रवर्तन प्राधिकरण आने वाले सप्ताह में देश से लाखों अनिर्दिष्ट प्रवासियों को निर्वासित करना शुरू कर देंगे।

  एफे न्यूज के अनुसार, हालांकि ट्रंप ने उन आप्रवासियों पर अधिक विवरण नहीं दिया, जो बड़े पैमाने पर इससे प्रभावित होंगे।


ट्रंप ने सोमवार को ट्वीट किया, “अगले हफ्ते आईसीई (इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट) उन लाखों अवैध लोगों को हटाने की प्रक्रिया शुरू करेगा, जो अवैध रूप से संयुक्त राज्य अमेरिका में बस गए हैं। वे जितनी तेजी के साथ यहां आए हैं, उन्हें उतनी ही तेजी के साथ हटा दिया जाएगा।”

उन्होंने कहा, “अपने मजबूत आव्रजन कानूनों का उपयोग करते हुए मेक्सिको, लोगों को रोकने का एक बहुत अच्छा काम कर रहा है।”

ट्रंप ने कहा, “इससे पहले ग्वाटेमाला तथाकथित ‘सुरक्षित-तीसरे समझौते’ पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हो रहा था।”


इस समझौते के साथ, अमेरिका अन्य देशों से शरण चाहने वालों को ग्वाटेमाला भेजने में सक्षम होगा।

मैक्सिको के साथ एक समान सौदा किया जा रहा है, हालांकि वह अब तक प्रस्ताव से सहमत होने से इनकार कर रहा है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)