ट्रंप ने होंडुरास के आव्रजकों को लेने से फिर किया इनकार

  • Follow Newsd Hindi On  

 तापाचुला (मेक्सिको), 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| सैकड़ों की तादाद में आव्रजक रविवार को ग्वाटेमाला सीमा की सुचियत नदी पर बने रोडोल्फो रोबल्स पुल पारगमन स्थल पर जमा हैं।

  वे सीमा को पार कर मेक्सिको में जाने का इंतजार कर रहे हैं ताकि वे अमेरिका के अपने सफर को जारी रखे सकें और वहां पहुंच सकें। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को एक विशाल समूह ने सीमावर्ती द्वार को तोड़ते हुए मेक्सिको में प्रवेश करने का प्रयास किया था। इस स्थान पर तैनात कई निशस्त्र मेक्सिको के पुलिसकर्मी उस वक्त घायल हो गए जब सैकड़ों की तादाद में आव्रजकों ने द्वार को तोड़ दिया और मेक्सिको क्षेत्र में घुस आए।


ग्वाटेमाला सरकार ने रविवार को कहा कि उसने होंडुरास के कुल 953 आव्रजकों को स्वदेश लौटा दिया है, जिसमें से अधिकतर को बसों से और बाकियों को हवाई मार्ग से भेजा गया है। उन्हें एक विशेष योजना के मुताबिक उनके देश वापस लौटाया गया है।

करीब 5,400 आव्रजक एक सप्ताह पहले होंडुरास से भाग निकले थे, जिसमें से दो हजार को वापस होंडुरास भेज दिया गया है जबकि तीन हजार से ज्यादा आव्रजक अमेरिका की दक्षिणी सीमा तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को कहा कि उनका प्रशासन मेक्सिको में सीमा पार कर घुसने वाले आव्रजकों के काफिलों को रोकने का हरसंभव प्रयास करेगा। उन्होंने चेतावनी दी कि उनकी सरकार आव्रजकों को अमेरिका में प्रवेश करने की इजाजत नहीं देगी।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)