ट्रंप ने केनेथ वाइंस्टाइन को जापान के लिए अमेरिकी राजदूत के रूप में नामित किया

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 14 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जापान के लिए अमेरिकी राजदूत के रूप में कंजर्वेटिव थिंक टैंक हडसन इंस्टीट्यूट के अध्यक्ष और सीईओ केनेथ वाइंस्टाइन को नामित किया है। व्हाइट हाउस ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, धाराप्रवाह फ्रेंच और जर्मन भाषा बोल लेने वाले केनेथ व्यापार नीति और वार्ता को लेकर सलाहकार समिति पर भी कार्य करते हैं, जो अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि को सलाह देता है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, केनेथ के नामांकन के लिए अभी भी सीनेट की मंजूरी की आवश्यकता है। जापान में अमेरिकी राजदूत का पद जुलाई से खाली पड़ा है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)