ट्रंप ने खान का पाकिस्तान दौरे का आमंत्रण स्वीकार किया : कुरैशी

  • Follow Newsd Hindi On  

 वाशिंगटन, 23 जुलाई (आईएएनएस)| पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने मंगलवार को कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री इमरान खान का पाकिस्तान दौरे का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है।

 जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कुरैशी ने कहा कि ट्रंप के दौरे से जुड़े मुद्दों पर जल्द सहमति बनेगी।


कुरैशी की यह टिप्पणी इमरान खान के ट्रंप के साथ व्हाइट हाउस में सोमवार को मुलाकात के बाद आई है। कुरैशी ने कहा कि इससे पहले पाकिस्तान-अमेरिका के संबंधों में ठंडा मोड़ आ गया था, लेकिन अब इसमें सुधार हुआ है और सरकार फिर से बेहतर संबंध स्थापति करने के लिए गंभीर है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)