ट्रंप ने कमला हैरिस के लिए की बेहतरी की कामना

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डेमोक्रेटिक उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस के लिए बेहतरी की कामना की है और उम्मीद जताई है कि वह ठीक होंगी।

दरअसल, कुछ दिनों पहले ट्रंप के प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के राष्ट्रपति अभियान में शामिल विमान के क्रू टीम का एक सदस्य कोविड से संक्रमित पाया गया, इसी पर ट्रंप की प्रतिक्रिया आई है। यह जानकारी मीडिया के हवाले से मिली।


द हिल न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने शनिवार शाम को मिशिगन के मुस्केगॉन में चुनावी रैली में समर्थकों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।

ट्रंप ने कहा, “मुझे आशा है कि वह अच्छी हालत में होंगी, क्योंकि उनके समूह के कुछ लोग कोविड के चपेट में आए हैं, इसलिए हम सब उनकी बेहतरी की कामना करते हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “क्या हम सब उन्हें शुभकामनाएं देंगे? हां हम देंगे। हमें उम्मीद है कि वह ठीक हो रही होंगी।”


पॉजिटिव मामलों के बाद हैरिस ने एहतियात के तौर पर अपनी अभियान यात्रा स्थगित कर दी थी।

कैलिफोर्निया की सीनेटर और उनके पति ने कोविड-19 टेस्ट कराया और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।

बाइडेन ने शनिवार को एक घोषणा में बताया था कि हैरिस सोमवार को ऑरलैंडो और जैक्सनविले, फ्लोरिडा की यात्रा की योजना के साथ अभियान में लौटेंगी।

–आईएएनएस

एमएनएस/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)