ट्रंप ने कोरोनावायरस से निपटने राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस घोषित किया

  • Follow Newsd Hindi On  

न्यूयॉर्क, 15 मार्च (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नोवेल कोरोनावायरस के खतरे पर काबू पाने के लिए रविवार को राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस घोषित किया है।

कोरोनावायरस से प्रभावित सभी अमेरिकियों के लिए राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस की घोषणा करते हुए राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को सभी घर्मो व पंथों के लोगों से एकजुट होकर प्रार्थना करने का आग्रह किया।


घोषणा में कहा, “आपके राष्ट्रपति के रूप में मैं आपको अपने साथी अमेरिकियों के स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करने के लिए कहता हूं और याद रखना चाहिए कि ईश्वर के लिए कोई समस्या बहुत बड़ी नहीं है।”

उन्होंने कहा है, “ईश्वर की मदद से हम इस खतरे से पार पा लेंगे।”

ट्रंप ने कहा कि महामारी के कारण लाखों अमेरिकी चचरें, मंदिरों, प्रार्थना सभाओं और मस्जिदों में एकत्र होने में असमर्थ हैं।


उन्होंने सभी धर्मो के लोगों से अपील की और सामान्य रूप से ईश्वर की बात की।

प्रार्थना व धर्म अमेरिकी सार्वजनिक व राजनीतिक जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)