ट्रंप ने निजी ईमेल के प्रयोग पर इवांका का बचाव किया

  • Follow Newsd Hindi On  

वॉशिंगटन, 21 नवंबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आधिकारिक कार्यो के लिए निजी ईमेल के इस्तेमाल पर बेटी और अपनी सलाहकार इवांका ट्रंप का बचाव किया है जबकि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में डेमोक्रेट नेताओं ने इस मामले की जांच करने की योजना की घोषणा की।

‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘द वॉशिंगटन पोस्ट’ की इवांका द्वारा आधिकारिक कार्यो के लिए निजी मेल का उपयोग करने की खबर का खुलासा करने के एक दिन बाद मंगलवार को ट्रंप ने संवाददाताओं से व्हाइट हाउस के बाहर कहा, “आप पूरी तरह फर्जी खबरों के बारे में बात कर रहे हैं।”


ट्रंप ने कहा, “किसी तरह के ईमेल नष्ट नहीं किए गए। ऐसा कुछ भी नहीं था।”

उन्होंने पूर्व विदेश मंत्री और 2016 के चुनाव में अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के संदर्भ में कहा, “हिलेरी क्लिंटन ने 33,000 ईमेल नष्ट किए थे। उसके बेसमेंट में एक सर्वर था। असली कहानी यह है।”

ट्रंप की टिप्पणी मंगलवार को उन मीडिया रिपोटरें के बाद आई है जिसमें कहा गया कि हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के डेमोक्रेट सदस्य इवांका ट्रंप मामले की जांच करने की योजना बना रहे हैं।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)