ट्रंप ने परिजनों से बच्चों को अलग करने की नीति का बचाव किया

  • Follow Newsd Hindi On  

वाशिंगटन, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की सीमा में अवैध रूप से दाखिल हो रहे परिजनों को उनके बच्चों से अलग रखने की प्रशासन की नीति का बचाव किया।। ट्रंप ने कहा कि बच्चों से बिछुड़ने का डर एक प्रभावी समाधान है।

समाचार एजेंसी ‘एफे’ की रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप ने केंटकी के रिचमंड में एक चुनावी रैली के लिए रवाना होने से पहले शनिवार को व्हाइट हाउस के बाहर संवाददाताओं से यह बात कही।


उन्होंने कहा, “अगर वह महसूस करेंगे कि उन्हें उनके बच्चों से अलग कर दिया जाएगा तो वे नहीं आएंगे। इन लोगों में कुछ बहुत बुरे लोग भी हैं।”

गौरतलब है कि जून में ट्रंप प्रशासन ने अमेरिका-मेक्सिको पर परिजनों से उनके बच्चों को अलग रखने वाली विवादित नीति को वैश्विक स्तर पर आलोचना के बाद त्याग दिया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)