ट्रंप संग शिखर सम्मेलन के लिए वियतनाम पहुंचे किम

  • Follow Newsd Hindi On  

हनोई, 26 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर कोरिया के किम जोंग-उन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ दो दिवसीय शिखर सम्मेलन से एक दिन पहले मंगलवार को सशस्त्र ट्रेन से वियतनाम पहुंचे। इस शिखर सम्मेलन में दोनों नेताओं के बीच कोरियाई प्रायद्वीप के पूर्ण परमाणुनिरस्त्रीकरण की दिशा में काम करेंगे।

‘सीएनएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, चीन के रास्ते प्योंगयांग से ट्रेन द्वारा 60 घंटे से अधिक की यात्रा करने के बाद किम मंगलवार सुबह 8.15 बजे हनोई से लगभग 136 किमी दूर डोंग डांग कस्बे की रेलवे स्टेशन पर पहुंचे जहां उनका रेड कार्पेट स्वागत के साथ स्वागत किया गया।


स्टेशन पर किम काले रंग के माओ-शैली के कपड़े पहने नजर आए। उन्होंने वियतनामी अधिकारियों के अभिवादन और गार्ड ऑफ ऑनर का मुस्कुराए हुए जवाब दिया। इसके बाद वह मर्सिडीज में बैठकर हनोई के लिए रवाना हो गए जहां वह बुधवार को ट्रंप के साथ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

वहीं, ट्रंप वियतनामी राजधानी हनोई के नोई बाई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर मंगलवार रात उतरने वाले हैं।

ट्रंप ने एयर फोर्स वन से सोमवार रात ट्वीट कर कहा, “किम जोंग उन के साथ अपनी मुलाकात के लिए वियतनाम निकल रहा हूं। एक बहुत ही उत्पादक शिखर सम्मेलन की प्रतीक्षा है।”


समाचार एजेंसी ‘योनहाप’ ने कहा कि दोनों नेता बुधवार रात को हनोई में अपने शीर्ष सहयोगियों के साथ एक-एक बैठक और एक रात्रिभोज के साथ शिखर सम्मेलन की शुरूआत करेंगे। विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो पहले से ही हनोई में हैं।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)