TRP SCAM: BARC के पूर्व CEO ने कहा, TRP बढ़वाने के लिए 3 साल में अर्नब गोस्वामी ने दिए 40 लाख रुपए, जाने पूरा मज़ारा

  • Follow Newsd Hindi On  

TRP SCAM: टीआरपी स्कैम (TRP SCAM) केस में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी (Republic TV editor-in-chief Arnab Goswami) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) इंडिया के पूर्व सीईओ पार्थ दासगुप्ता (Former CEO Partha Dasgupta) ने मुंबई पुलिस को दिए लिखित बयान में दावा किया है कि अर्नब गोस्वामी ने उन्हें दो फैमिली ट्रिप के लिए 12000 यूएस डॉलर (तकरीबन 8,75,910 रुपये) दिए थे।

सप्लिमेंट्री चार्जशीट के अनुसार, दासगुप्ता ने यह भी बताया कि न्यूज चैनल के पक्ष में रेटिंग देने के लिए अर्नब गोस्वामी से तीन साल में कुल 40 लाख रुपये मिले।


मुंबई पुलिस ने 11 जनवरी को 3,600 पेज की सप्लिमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें BARC की एक फरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट, दासगुप्ता और अर्नब गोस्वामी के बीच कथित वॉट्सऐप चैट और पूर्व काउंसिल कर्मचारी और केबल ऑपरेटर समेत 59 लोगों के बयान शामिल हैं।

27 दिसंबर को दर्ज हुआ था दासगुप्ता का बयान….

  • मैं अर्नब गोस्वामी को 2004 से जानता हूं। हम टाइम्स नाउ में साथ में काम करते थे। मैं 2013 में सीईओ के पद पर BARC जॉइन किया। अर्नब गोस्वामी ने 2017 में रिपब्लिक लॉन्च किया।

 

  • रिपब्लिक टीवी की लॉन्चिंग से पहले ही उसने मुझे लॉन्चिंग प्लान के बारे में बताया था और इशारों-इशारों में उसके चैनल के लिए अच्छी रेटिंग देने में मदद मांगी थी। गोस्वामी अच्छी तरह जानते थे कि मुझे पता है कि TRP सिस्टम कैसे काम करता है। उन्होंने भविष्य में मेरी मदद की बात कही।

 


  • मैंने TRP रेटिंग में हेरफेर सुनिश्चित करने के लिए अपनी टीम के साथ काम किया जिससे रिपब्लिक टीवी को नंबर 1 रेटिंग मिली। यह सिलसिला 2017 से 2019 तक चलता रहा। इसके बदले 2017 में अर्नब लोवर परेल स्थित सेंट रेजिस होटल में मुझसे मिले और मेरी फ्रांस व स्विट्जरलैंड की फैमिली ट्रिप के लिए 6000 डॉलर दिए।

 

  • 2019 में भी अर्नब मुझसे सेंट रेजिस में व्यक्तिगत रूप से मिले और मेरी स्वीडन व डेनमार्क की फैमिली ट्रिप के लिए 6000 डॉलर दिए।

 

  • 2017 में अर्नब मुझसे ITC परेल होटल में मिले और 20 लाख रुपए नकद दिए।

 

  • 2018 और 2019 में गोस्वामी ने होटल ITC परेल में मुझसे मिलकर 10-10 लाख रुपए दिए।

 

दासगुप्ता के वकील ने बयान को नकारा

दासगुप्ता ने बताया, ‘2017 में अरनब मुझसे आईटीसी परेल होल में मिले और 20 लाख रुपये नकद दिए। 2018 और 2019 में गोस्वामी ने होटल आईटीसी परेल में मुझसे मिलकर 10-10 लाख रुपये दिए।’ दासगुप्ता के बयान पर उनके वकील अर्जुन सिंह ने ‘इंडियन एक्सप्रेस’ से कहा, ‘हम इस बयान को पूरी तरह नकारते हैं क्योंकि यह दबाव में दर्ज किया गया होगा। कोर्ट में इसकी कोई प्रमाणिकता नहीं है।’

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)