तेलंगाना : टीएस इंटर रिजल्ट 2019 घोषित, यहां देखें परीक्षा परिणाम

  • Follow Newsd Hindi On  

तेलंगाना स्‍टेट बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन या TSBIE ने  फर्स्‍ट और सेकेंड ईयर के नतीजे घोषित कर दिए हैं। तेलंगाना बोर्ड TS Intermediate exam 2019 इंटर रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट bie.telangana.gov.in या results.cgg.gov.in पर देखा जा सकता है। पिछले साल TS इंटरमीडिएट रिजल्‍ट 13 अप्रैल को जारी हुआ था।

इस साल इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षा में लगभग 436621 छात्र/ छात्राओं ने भाग लिया था। इंटर द्वितीय वर्ष के छात्र/ छात्राओं की संख्या भी लगभग समान है।


TSBIE की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देखने के लिए लोगों की संख्या बढ़ती है तो यह धीमी हो सकती है। हालांकि, छात्र अपना तेलंगाना इंटर प्रथम और द्वितीय वर्ष 2019 का परिणाम results.cgg.gov.in या examresults.net पर भी देख सकते हैं। मालूम हो कि इंटर प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 27 फरवरी से 16 मार्च, 2019 तक और इंटर द्वितीय वर्ष की परीक्षा 28 फरवरी, 2019 को आयोजित की गई थी।

टीएस इंटर रिजल्ट 2019 ऐसे करें चेक

1- आधिकारिक वेबसाइट bie.telangana.gov.in, results.cgg.gov.in या examresults.net पर जाएं।

2- लिंक पर क्लिक करें। नया पेज दिखाई देगा।


3- अपना हॉल टिकट नंबर और स्क्रीन पर दिखाई देने वाला संबंधित कैप्चा भरें।

4- आपका पहला और दूसरा वर्ष का इंटरमीडिएट का रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

5- रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें।

पुनर्मूल्यांकन के लिए कर सकते हैं आवेदन

रिजल्ट घोषित होने के बाद जो उम्मीदवार इससे संतुष्ट नहीं होंगे वे पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड पिछले साल की तरह इस बार भी रिजल्ट की घोषणा के बाद पुनर्मूल्यांकन प्रक्रिया की घोषणा करेगा।

बता दें कि इंटरमीडिएट पाठ्यक्रम आंध्र प्रदेश और तेलंगाना राज्यों में जूनियर कॉलेजों की ओर से संचालित दो साल का पाठ्यक्रम है, जो उच्च माध्यमिक, या प्लस टू (10+2) या अन्य राज्य बोर्डों के प्री-यूनिवर्सिटी पाठ्यक्रमों के बराबर है।

कितना है पासिंग परसेंटेज

न्यूनतम पासिंग का परसेंटेज 35 फीसद है। परीक्षा तीन भागों में भाग- I अंग्रेजी, भाग- II द्वितीय भाषा और भाग- III समूह विषयों में हुई है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)