तटीय आंध्रप्रदेश में 7 नवंबर को आंधी की आशंका

  • Follow Newsd Hindi On  

अमरावती, 6 नवंबर (आईएएनएस)। मौसम विज्ञान विभाग ने तटीय आंध्रप्रदेश और यनम के दूरदराज के इलाकों में शनिवार को आंधी और आकाशीय बिजली की आशंका जताई है।

हालांकि रविवार, सोमवार और मंगलवार को बारिश की संभावना नहीं जताई गई है।


वहीं पश्चिम गोदावरी जिले में बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर यहां बारिश की भी संभावना है।

सोमवार रात 10 बजे के आसपास, भीमावरम में कुछ जगहों पर आधे घंटे बारिश हो सकती है। वहीं मंगलवार दोपहर को भी यहां एक घंटे तक बारिश हो सकती है। हालांकि इस बाबत भविष्यवाणी नहीं की गई है।

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, पूरे आंध्रप्रदेश में बारिश एक यो दो जगह हो सकती है। कई बार बारिश केवल 2-5 मिनट के लिए होती है।


–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)