दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020: तुगलकाबाद में AAP का पलड़ा भारी, केजरीवाल के काम की बदौलत जीत सकते हैं विधायक सही राम

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020: तुगलकाबाद विधानसभा सीट | Delhi Election 2020: Tughlakabad Assembly seat

Tughlakabad Assembly seat, Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election) की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 8 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। तुगलकाबाद विधानसभा सीट (Tughlakabad Assembly Seat) इनमें से एक है। यह सीट दक्षिणी दिल्‍ली लोकसभा सीट के अंतर्गत आती है। 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2015) में इस सीट पर आम आदमी पार्टी (AAP) के सहीराम पहलवान ने बीजेपी (BJP) प्रत्याशी विक्रम बिधूड़ी को हराया था।

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly Election 2020) में तुगलकाबाद सीट से आम आदमी पार्टी (AAP) ने मौजूदा विधायक सहीराम पहलवान को चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं, BJP ने विक्रम बिधूड़ी को टिकट दिया है। जबकि कांग्रेस ने शुभम शर्मा पर दांव आजमाया है।


तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र पानी की समस्या को लेकर अक्सर सुर्खियों में रही है। बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी इस विधानसभा सीट से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं। तुगलकाबाद से बीजेपी का टिकट उनके भतीजे विक्रम बिधूड़ी को मिला है। तुगलकाबाद में गुर्जर समुदाय के काफी लोग रहते हैं। रमेश और विक्रम बिधूड़ी दोनों इस समुदाय के हैं। इसके अलावा पूर्वांचल और राजस्थान के प्रवासियों की बड़ी संख्या इस इलाके में है।

तुगलकाबाद में पहले टैंकर से पानी सप्लाई किया जाता था जिसके चलते यहां के इलाकों में मारपीट की कई घटनाएं सामने आती रही हैं। एक साल पहले सीएम अरविंद केजरीवाल तुगलकाबाद विधानसभा सीट का दौरा कर रहे थे तो वहां रहने वाले लोगों ने शिकायत करते हुए कहा था कि पाइप तो बिछा दी गई है लेकिन पानी नहीं मिल रहा है और न ही टैंकर से पानी बांटा जा रहा है। इसके जवाब में सीएम केजरीवाल ने कहा था कि अब टैंकर नहीं आएगा, बल्कि आप सबके घरों के अंदर नल में पानी आएगा। तुगलकाबाद में निजी बोरवेल से पानी चोरी की शिकायतें और टैंकरों के नहीं आने को लेकर काफी शिकायतें आती रही हैं।

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी, पानी और बिजली के मुद्दे पर ही सत्ता में आई। 2020 विधनसभा चुनाव में पार्टी इसी मुद्दे को लेकर चुनाव लड़ रही है। केजरीवाल सरकार का दावा है कि उन्होंने राज्य में पानी और बिजली को लेकर खूब काम किया है। क्षेत्र में आप विधायक सही राम पहलवान की पकड़ भी अच्छी है। अगर केजरीवाल के दावे में दम निकला तो आम आदमी पार्टी एक बार फिर से इस विधानसभा सीट पर कब्जा कर सकती है।


तुगलकाबाद विधानसभा सीट (Tughlakabad Assembly Constituency) का इतिहास

राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (NCT of Delhi) का तुगलकाबाद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र (Tughlakabad seat) दक्षिण दिल्‍ली जिले का इलाका है। भारत में तुगलकों के शासन की शुरुआत के दौरान ही इस क्षेत्र को बसाया गया था। 1320 में खिलजी शासन का तख्‍तापलट करने वाले खुसरो शाह की हत्‍या कर गयासुद्दीन तुगलक शाह प्रथम दिल्‍ली का सुल्‍तान बना। तुगलकों ने अपनी निर्माण कला का विकास किया, जिसका उदाहरण इस इलाके में आज भी मौजूद तुगलकाबाद किला, कालू सराय, खिड़की मस्जिद समेत कई इमारते हैं।

दिल्‍ली की तुगलकाबाद विधानसभा सीट पर 1972 में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस के प्रेम सिंह विधायक चुने गए। उन्‍होंने भारतीय जनसंघ के नलेता कालका दास को पराजित किया था। कांग्रेस और भाजपा के टक्कर के लिए चर्चित रही इस विधानसभा सीट पर वर्तमान में आम आदमी पार्टी का कब्‍जा है। फिलहाल यहां से आम आदमी पार्टी के सही राम पहलवान विधायक हैं।

तुगलकाबाद विधानसभा सीट के समीकरण

2015 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के आधार पर इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 155327 है, जिनमें पुरुष मतदाता 94837 और महिला मतदाता 60480 हैं। पिछले चुनाव में 66.37 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

तुगलकाबाद विधानसभा चुनाव 2015 के नतीजे

प्रत्याशी              पार्टी        प्राप्त वोट

सहीराम पहलवान, आप – 64311
विक्रम बिधूड़ी, बीजेपी – 30610

हार का अंतर – 33701

तुगलकाबाद विधानसभा चुनाव 2020 के प्रत्याशी

AAP – सहीराम पहलवान
BJP – विक्रम बिधूड़ी
Congress – शुभम शर्मा

मतदान की तारीख: 8 फरवरी

मतदान की तारीख: 11 फरवरी


Delhi Elections 2020: दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट एक साथ देखें

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)