ट्यूनीशिया: सरकारी अस्पताल में 11 बच्चों की हुई मौत, स्वास्थ्य मंत्री को देना पड़ा इस्तीफा

  • Follow Newsd Hindi On  
ट्यूनीशिया: सरकारी अस्पताल में 11 बच्चों की हुई मौत, स्वास्थ्य मंत्री को देना पड़ा इस्तीफा

ट्यूनीशिया की राजधानी ट्यूनीश के एक अस्पताल में 24 घंटे के भीतर 11 शिशुओं की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई। देश के स्वास्थ्य मंत्री अब्लदु-रऊफ अल-शरीफ को इस्तीफा देना पड़ा। न्यूज़ एजेंसी टीएपी के मुताबिक, अब्लदु-रऊफ ने शनिवार को अपने पद से इस्तीफा दिया।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने शिशुओं की मौत के कारणों की जांच शुरू की है। प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई है कि इन मौतों की वजह रक्त संक्रमण हो सकती है।


बता दें कि एक वक्त ट्यूनीशिया उत्तरी अफ्रीका में सर्वश्रेष्ठ सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणाली वाले मुल्क के तौर पर जाना जाता था। हालांकि, 2011 में राष्ट्रपति ज़िन अल-अबिडीन बेन अली के तख्ता पलट के बाद से ट्यूनीशिया की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली और अन्य सरकारी सेवाओं में गिरावट आई है। इस राजनीतिक उथल-पुथल ने देश को आर्थिक संकट में डाल दिया है। सरकार के आलोचकों का कहना है कि देश की सरकारी सेवाओं में भ्रष्टाचार का बोलबाला है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)