तुर्की छात्रवृत्ति को लेकर अंतर्राष्ट्रीय छात्रों में होड़

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 11 फरवरी (आईएएनएस)| तुर्की सरकार की ओर से एक व्यापक छात्रवृत्ति कार्यक्रम की पेशकश के साथ ही देश के शीर्ष विश्वविद्यालयों से डिग्री प्राप्त करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय विद्यार्थियों की होड़ लग गई है। टाइम्स हायर एजुकेशन वर्ल्ड रैंकिंग में तुर्की के कुल मिलाकर 34 विश्वविद्यालय हैं। इनमें बिलकेंट यूनिवर्सिटी एंड हैकेटपे यूनिवर्सिटी सहित अन्य विश्वविद्याल शामिल हैं।

सरकारी छात्रवृत्ति के इस कार्यक्रम का नाम ‘तुर्किए स्कॉलरशिप’


है, जिसके माध्यम से सभी शैक्षणिक स्तरों के साथ-साथ अनुसंधान और भाषा सीखने के अवसरों पर अंतर्राष्ट्रीय छात्रों का स्वागत किया जा रहा है।

वित्तीय सहायता प्रदान करने के अलावा ‘तुर्किए स्कॉलरशिप’ के लिए जो चीज विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती, वह यह है कि उच्च शिक्षा के सभी स्तरों पर अपने पुरस्कार विजेताओं को यह विश्वविद्यालय और कार्यक्रम प्लेसमेंट भी प्रदान करती है।

स्कॉलरशिप प्रोग्राम के संचालन वाले निकाय तुर्की एब्रोड एंड रिले डेट कम्यूनिटी (वाईटीबी) को ‘तुर्किए स्कॉलरशिप’ की अध्यक्षता के लिए चुना गया है। वाईटीबी के प्रमुख अब्दुल्ला एरेन के अनुसार, छात्रवृत्तियों में छात्रों की रुचि हर गुजरते साल के साथ बढ़ रही है।


एरेन के साथ, “वर्ष 2012 में तुर्किए स्कॉलरशिप प्रोग्राम के लिए 42 हजार आवेदन आए थे, जबकि पिछले साल रिकॉर्ड संख्या कायम करते हुए 167 देशों में से 146,600 आवेदन आए थे। इस वर्ष हमारा लक्ष्य नए रिकॉर्ड स्थापित करना है।”

प्रोग्राम के माध्यम से प्रत्येक वर्ष लगभग पांच हजार स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है। इसमें पूर्णकालिक डिग्री (स्नातक, मास्टर और पीएचडी) के साथ-साथ अनुसंधान छात्रवृत्ति (रिसर्च स्कॉलरशिप) व भाषा और संस्कृति कार्यक्रम जैसे अल्पकालिक कार्यक्रम भी शामिल हैं।

इस वर्ष 2020 के लिए आवेदन 10 जनवरी से 20 फरवरी ,2020 तक किए जा सकते हैं। स्कॉलरशिप के लिए आवेदन बिना किसी शुल्क के ऑनलाइन किया जा सकता है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)