तुर्की के भूकंप में मरने वालों की संख्या 62 हुई

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्तांबुल, 2 नवंबर (आईएएनएस)। तुर्की के पश्चिमी प्रांत इजमीर में आए भूकंप में मरने वालों की संख्या 62 हो गई। यह जानकारी डिजास्टर एंड एमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी ऑफ तुर्की (एएफएडी) ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, एएफएडी ने रविवार को एक लिखित बयान में बताया कि शुक्रवार को सेफिहिसार जिले में एजियन सागर में आए 6.6 तीव्रता के भूकंप में कुल 940 लोग घायल हो गए।


उन्होंने जानकारी दी कि अस्पताल में अभी भी 218 नागरिक उपचाराधीन हैं।

स्वास्थ्य मंत्री फहरेट्टिन कोका के अनुसार, पूरे प्रांत में आठ ध्वस्त इमारतों के मलबे में तलाशी और बचाव अभियान जारी है।

कोका ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा कि अब तक मलबे के नीचे से 104 लोगों को बचाया गया है।


इजमीर के मेयर टंक सोएर के अनुसार, पूरे प्रांत में 400 इमारतें क्षतिग्रस्त हुई हैं।

इजमीर म्युनिसिपैलिटी ने पूरे प्रांत में कई तम्बू केंद्र स्थापित किए हैं, जो लगातार लोगों को भोजन और अन्य आपूर्ति वितरित कर रहे हैं।

मेयर ने कहा कि टेंट में रहने वालों की स्वच्छता की जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ कपड़े धोने के सेंटर भी स्थापित किए गए हैं।

–आईएएनएस

एमएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)