तुर्की में 675,000 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को लगा कोविड टीका

  • Follow Newsd Hindi On  

अंकारा, 17 जनवरी (आईएएनएस)। तुर्की में 675,000 से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों को देश के टीकाकरण कार्यक्रम के पहले तीन दिनों के दौरान चीन के साइनोवैक द्वारा विकसित कोविड-19 टीका लगाया गया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, देश में अधिकारियों द्वारा चीनी वैक्सीन के आपातकालीन उपयोग को मंजूरी देने के बाद 14 जनवरी को कोविड-19 के लिए टीकाकरण शुरू हुआ।


टीकाकरण कार्यक्रम 10 लाख से अधिक स्वास्थ्यकर्मियों के टीकाकरण के बाद नर्सिग होम में रहने वाले वयस्कों, 65 वर्ष या विशिष्ट क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों को टीका लगाया लगाया जाएगा।

तुर्की ने दिसंबर के अंत में चीन से टीकों की 30 लाख खुराक की पहली खेप प्राप्त की और आगामी अवधि में और अधिक मिलने की उम्मीद है।

मंत्रालय ने घोषणा की है कि शनिवार को देश में 7,550 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,380,665 हो गई।


वायरस से मरने वालों की संख्या 23,832 हो चुकी है।

–आईएएनएस

वीएवी/आरएचए

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)