तुर्की में कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए 3 दिन का लॉकडाउन

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्तांबुल, 28 अप्रैल (आईएएनएस)। तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगान ने देश में कोरोनावायरस संक्रमण के रोकथाम के मद्देनजर 31 प्रांतों में 1 मई से तीन दिन के लॉकडाउन की घोषणा की है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि एर्दोगान ने इस्तांबुल में सोमवार को एक वीडियो कैबिनेट मीटिंग के बाद कहा कि सप्ताह के अंत में अभी लग रहा कर्फ्यू ईद-उल-फितर के अंत तक जारी रहेगा।


तुर्की के राष्ट्रपति ने यह कहा कि सरकार देश में जीवन को सामान्य बनाने के उद्देश्य से एक व्यापक कार्यक्रम तैयार कर रही है और जल्द ही इसका विवरण जनता के साथ साझा किया जाएगा।

तुर्की में सप्ताहांत में पहला लॉकडाउन 11 से 12 अप्रैल को लागू हुआ। इसके बाद 18 से 19 अप्रैल को दूसरा और फिर 23 से 26 अप्रैल को चार दिनों का कर्फ्यू लागू किया गया।

हेल्थ मिनिस्ट्री के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, तुर्की में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल एक लाख 12 हजार 261 मामले सामने आए हैं। साथ ही महामारी के चलते 2,900 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)