तुर्की ने नासा के पूर्व वैज्ञानिक को आतंकवाद मामले में रिहा किया

  • Follow Newsd Hindi On  

अंकारा, 30 मई (आईएएनएस)| तुर्की में नासा के एक पूर्व वैज्ञानिक को आतंकवाद के आरोपों में सात साल से अधिक की सजा सुनाई गई थी, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन के बीच फोन पर बातचीत के कुछ घंटों बाद अचानक किसी स्पष्टीकरण के बिना ही उन्हें मुक्त कर दिया गया।

द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रपट में कहा कि एर्दोगन को सत्ता से बाहर करने की तख्तापलट की विफल कोशिश के बाद 2016 में दक्षिणी तुर्की में अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने आए 39 वर्षीय तुर्की मूल के अमेरिकी नागरिक सेरकन गोलज को गिरफ्तार किया गया था।


उन्हें फरवरी 2018 में दोषी ठहराया गया और साढ़े सात साल जेल की सजा सुनाई गई, जिसे बाद में अपील अदालत ने घटाकर पांच साल कर दिया था।

गोलज, उनकी पत्नी कुबरा और उनके दो बच्चे अमेरिकी नागरिक हैं। उनके भी देश छोड़कर जाने पर रोक लगा दी गई थी।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)