तुर्सनोव ने दागा आई-लीग इतिहास का सबसे तेज गोल

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 11 जनवरी (आईएएनएस)। कोमरोन तुर्सनोव ने नौवें सेकेंड में ही गोल करके आई-लीग इतिहास का सबसे तेज गोल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

ताजिकिस्तान के स्ट्राइकर तुर्सनोव ने रविवार को टिडिम रोड एथलेटिक यूनियन (टीआरएयू) की ओर से खेलते हुए रियल कश्मीर एफसी के खिलाफ यह गोल किया। उनके इस गोल की मदद से टीआरएयू ने रियल कश्मीर को 1-1 से ड्रॉ पर रोक दिया।


इससे पहले, आई लीग में सबसे तेज गोल करने का रिकॉर्ड नेरोका के केत्सुमी युसा के नाम था, जिन्होंने 2018-19 में चर्चिल ब्रदर्स के खिलाफ 13 सेकंड में गोल किया था।

रविवार को खेले गए मुकाबले में रियल कश्मीर के लिए मेसन रॉबर्टसन ने 70वें मिनट में हेडर के जरिए गोल करके अपनी टीम को बराबरी दिलाई।

–आईएएनएस


ईजेडए-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)