यूक्रेन : कभी टीवी शो में निभाया था राष्ट्रपति का किरदार, अब हकीकत में जीत लिया राष्ट्रपति का चुनाव

  • Follow Newsd Hindi On  
यूक्रेन : कभी टीवी शो में निभाया था राष्ट्रपति का किरदार, अब हकीकत में जीत लिया राष्ट्रपति का चुनाव

यूक्रेन में  ‘‘वादे नहीं, माफी नहीं’’ के नारे और बदलाव के वादे के साथ हास्य अभिनेता वोलोदिमीर जेलेंस्की ने राष्ट्रपति का चुनाव जीत तो लिया है, लेकिन इस बात की रूपरेखा अभी स्पष्ट नहीं है कि बतौर नेता वह क्या कर सकते हैं।

गौरतलब है कि यूक्रेन ने रविवार देर रात अपना राष्ट्रपति चुन लिया है। राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में मशहूर कॉमेडियन वोलोडाइमिर जेलेंस्की ने 73% वोट हासिल कर जबरदस्त जीत दर्ज की। आपको बता दें कि जेलेंस्की राष्ट्रपति चुने जाने के पहले किसी भी सरकारी पद पर नहीं रहे हैं। उन्होंने एक टीवी शो ‘सर्वेंट ऑफ द पीपुल’ में ऐसे टीचर का किरदार निभाया था जो भ्रष्टाचार के विरोध में भाषण देता है और वीडियो वायरल होने के बाद देश का राष्ट्रपति बन जाता है।


22 अप्रैल के चुनाव में जेलेंस्की ने वर्तमान राष्ट्रपति पेट्रो पोरोशेंको को हराया। इसे सत्ता प्रतिष्ठान के लिये बड़ा झटका माना जा रहा है। बताया जाता है कि लोग युद्ध और सामाजिक अन्याय को लेकर नाराज थे।

तकरीबन पूर्ण आधिकारिक परिणाम के अनुसार हास्य अभिनेता ने 73 फीसदी वोट हासिल किए और अब लोगों में भविष्य को लेकर बड़ी उम्मीद और आतुरता है।

राजनीतिक भूमिका के तौर पर जेलेंस्की बस एक टीवी शो में राष्ट्रपति का किरदार निभा चुके हैं। टीवी सीरीज ‘सर्वेंट ऑफ पीपुल’ के स्टार और उसके तीसरे संस्करण में नजर आ रहे जेलेंस्की ने अपने पूर्ववर्ती के यूरोपीय समर्थक मार्ग पर चलने का निश्चय प्रकट किया है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि वह चिर प्रतिद्वंद्वी रूस के साथ भी संबंध सुधारने का प्रयास करेंगे।


41 साल के सबसे कम उम्र के राष्ट्रपति बनने जा रहे जेलेंस्की ने एक प्रकार से अस्पष्ट घोषणापत्र पेश किया था और उनका नारा था, ‘‘वादे नहीं, माफी नहीं”।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और फ्रांसीसी नेता एमैनुल मैक्रों ने जेलेंस्की को उनकी शानदार जीत पर बधाई दी है। यूरोपीय संघ परिषद के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क और यूरोपीय आयोग के प्रमुख जीन क्लाउड ने भी बधाई दी है। निवर्तमान राष्ट्रपति पोरोशेंकों ने कहा कि तीखे अभियान के बावजदू वह अपने उत्तराधिकारी की मदद के लिए तैयार हैं।

रूस ने कहा है कि उसे नये नेता से एक मौका नजर आता है। रूसी प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव ने कहा कि यह संबंध सुधारने का एक मौका है। हालांकि, रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।यूक्रेन और पश्चिमी देश रूस पर यूक्रेन में अलगाववाद को सुलगाने का आरोप लगाते हैं। पोरोशेंको को महज 24.4 फीसद वोट ही मिले और वह हास्य अभिनेता से हार गये।

जेलेंस्की ने कहा, ‘‘मैं कभी आपको शर्मिंदा नहीं होने दूंगा। मैं सोवियत काल के बाद के सभी देशों से कह सकता हूं कि हमें देखिए, हर चीज संभव है”। यह बयान पड़ोसी देश रूस को लक्षित कर दिया गया जान पड़ता है जहां ब्लादिमीर पुतिन 20 साल से सत्ता में हैं।

वोलोडाइमिर जेलेंस्की की पहचान

जेलेंस्की का जन्म एक यहूदी वैज्ञानिक परिवार में हुआ था। अपने चुनाव अभियान में ज्यादातर समय जेलेंस्की ने देश में फैले भ्रष्टाचार और रूस सीमा पर स्थित अलगाववादियों के मुद्दों को आधार बनाया था। टीवी शो के एक किरदार में भी उन्हें भ्रष्टाचार से लड़ने वाले राष्ट्रपति के तौर पर दिखाया गया था। हालांकि इससे लोगों पर उनके अभिनय का काफी असर पड़ा था। बता दें‌ कि यूक्रेन की एक स्थानीय मीडिया जेलेंस्की को ‘यूक्रेन का डोनाल्ड ट्रम्प’ तक बता चुकी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)