ट्विटर, फेसबुक से हटाया गया ट्रंप का कैम्पेन वीडियो

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 6 जून (आईएएनएस)। ट्विटर व फेसबुक ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड के कैम्पेन वीडियो को कॉपीराइट का हवाला देते हुए डिसएबल्ड कर दिया है, जिसे पूरे अमेरिका में विरोध प्रदर्शनों के लिए उग्र वामपंथी समूहों की आलोचना की गई है।

टीम ट्रंप और ट्रंप वॉर रूम के अकांउट से पोस्ट किया गया यह वीडियो चार मिनट का है, जिसमें अफ्रीकी-अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड को श्रद्धांजलि दी गई है। जॉर्ज की मौत मिनियापोलिस में एक पुलिस अधिकारी द्वारा करीब नौ मिनट तक प्रताड़ित करने के चलते हुई।


वॉक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर द्वारा वीडियो को डिसएबल्ड कर दिए जाने के बाद फेसबुक और इंस्टाग्राम ने भी ट्रंप कैम्पेन अकांउट्स पर वीडियो के साथ पोस्ट को हटा दिया।

ट्विटर के प्रवक्ता ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “हमने कॉपीराइट के मालिक और उनके अधिकृत प्रतिनिधियों की ओर से की गई वैध कॉपीराइट की शिकायतों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।”

ट्रंप के अभियान में ट्विटर और इसके सीईओ को आड़े हाथों लिया गया और आरोप लगाया कि यह ट्रंप के प्रेरित व एकजुटता वाले संदेशों को दबाने की कोशिश कर रहे हैं।


फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट के तहत निमार्ता से कॉपीराइट से संबंधित शिकायत मिली और उन्होंने पोस्ट हटा दिया।

ट्रम्प कैम्पेन ने बाद में ट्वीट किया: “कॉपीराइट के मालिक द्वारा की गई शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए इस मीडिया को निष्क्रिय कर दिया गया है।”

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)