ट्विटर CEO जैक डोर्सी का अकाउंट हैक

  • Follow Newsd Hindi On  
ट्विटर CEO जैक डोर्सी का अकाउंट हैक

सैन फ्रांसिस्को | हैकरों ने शनिवार को ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जैक डोर्सी का अकाउंट हैक कर लिया और उनके अकाउंट से नस्लीय समेत कई भद्दे ट्वीट्स पोस्ट कर दिए। माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने बाद में कहा कि उसने डोर्सी का अकाउंट सुरक्षित कर दिया है। डोर्सी सिम स्वैपिंग या सिम जैकिंग का शिकार बन गए। इसमें मोबाइल नंबर किसी नए सिम कार्ड पर ट्रांसफर हो जाता है।

डोर्सी के नंबर को रिकवर करते हुए हैकर्स ने उनके ट्विटर अकाउंट पर टैक्स्ट मैसेज के माध्यम से ट्वीट्स कर दिए। चकलिंग स्क्वैड नाम के एक हैकर ग्रुप ने दावा किया कि डोर्सी के ट्विटर अकाउंट पर साइबर हमले के पीछे उसका हाथ था। डोसी के लगभग 40 लाख फॉलोअर्स हैं।



ट्विटर ने एक बयान में कहा, “मोबाइल सेवा प्रदाता की सुरक्षा चूक के कारण यह घटना हुई।” कंपनी ने कहा, “इसके कारण एक अनाधिकृत व्यक्ति फोन नंबर से टैक्स्ट के माध्यम से ट्वीट्स लिख और पोस्ट कर सका।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)