लावारिस हालत में कूड़े के ढेर पर मिली मासूम को गोद लेंगे पत्रकार विनोद कापड़ी, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे तारीफ

  • Follow Newsd Hindi On  
लावारिस हालत में कूड़े के ढेर पर मिली मासूम को गोद लेंगे पत्रकार विनोद कापड़ी, सोशल मीडिया पर लोग कर रहे तारीफ

वरिष्ठ पत्रकार और फिल्मकार विनोद कापड़ी कूड़े के ढेर में मिली एक नवजात बच्ची को गोद लेंगे। उन्होंने एक ट्वीट के जरिए इसकी घोषणा की है। उनके इस फैसले की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है। कापड़ी ने बच्ची का एक वीडियो भी शेयर किया है। उन्होंने मासूम को ‘पीहू’ नाम दिया है।

वीडियो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, “मुझे नहीं लगता कि 14 जून से बड़ा दिन जीवन में कभी आया है या कभी आएगा- जब सिर्फ ये एहसास भर है कि घर में ये प्यारी बच्ची आने वाली है।हमें एहसास है कि देश में गोद लेने की प्रकिया जटिल और लंबी है।पर उम्मीद है कि आप लोगों की दुआओं और प्यार हर मुश्किल को पार करेगा और ये बिटिया घर आएगी।”



वहीं कापड़ी के इस फैसले को लेकर उनके ट्वीट पर कई यूजर्स ने कमेंट कर प्रतिक्रियाएं दी हैं। रौशन राय ने लिखा है, “इंसानियत आज भी जिंदा है :’) विनोद जी दिल जीत लिया आपने पूरे देश का।”

वहीं गजेंद्र शर्मा ने तारीफ करते हुए लिखा, “आप लोगों ने एक उदाहरण पेश किया है कि इंसानियत अभी भी जिंदा है। इस तरह का काम करने के लिए एक जिंदा दिल चाहिए।”

वहीं पत्रकार के फैसले पर शिवसेना नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “कापड़ी और साक्षी जोशी, मैं आपको बताना चाहती हूं कि आप दोनों ने एक मासूम कन्या के प्रति दया, इंसानियत और प्यार दिखाया है। देश को आप जैसे लोगों की ही जरूरत है। बच्ची के स्वस्थ्य जीवन की कामना करती हूं। मुझे पूरा यकीन है कि आप दोनों बच्ची को भरपूर प्यार देंगे।”

राजस्थान में मिली थी बच्ची

गौरतलब है कि राजस्थान के नागौर जिले के जायल के बरनेल गांव में कचरे के ढेर पर नवजात कन्या लावारिस हालात में मिली थी। ग्रामीणों कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस के माध्यम से नवजात को जायल के सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद नवजात बालिका को नागौर रेफर कर दिया गया था। बच्ची स्वस्थ बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ग्रामीणों के अनुसार जायल के बरनेल गांव के छाजोली रोड पर आम रास्ता के किनारे कचरे के ढेर पर बिलखती बच्ची की आवाज़ सुनकर पड़ौसी मौके पर पहुंचे, ग्रामीण गणपत दाधीच के अनुसार तड़के लगभग 5:30 बजे बच्ची के रोने की आवाज़ सुनकर घर के बाहर निकले, आम रास्ते के पास कचरे के ढेर पर लावारिस बच्ची चीख रही थी, बच्ची के शरीर पर पानी डाला हुआ था।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)