मध्य प्रदेश : विजयपुर NFL परिसर में हजारों चमगादड़ की मौत, निपाह वायरस को लेकर हाई अलर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

मध्य प्रदेश में निपाह वायरस के संकट के बादल मंडरा रहे हैं। दरअसल यहां  नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL)  विजयपुर के उर्वरक संयंत्र परिसर में ढाई हजार चमगादड़ों की मौत हो गई। जिससे वहां के स्टाफ के अलावा जिला प्रशासन में भी हड़कंप है।

गौरतलब है कि गुरुवार को सूचना मिलते ही स्वास्थ्य, वन, पशु चिकित्सा और कृषि विभाग की टीमें वहां पहुंच गईं। पशु अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत चमगादड़ों का पीएम किया, जो देर तक चलता रहा। वहीं सीएमएचओ डॉ. पी. बुनकर ने निपाह वायरस को लेकर गुना जिले में हाई अलर्ट घोषित किया है।


खबरों के अनुसार एनएफएल के पीआरओ प्रकाश रंजन के मुताबिक बुधवार से चमगादड़ अचानक मरने लगे थे। गुरुवार को भारी संख्या में मृत चमगादड़ दिखने पर तत्काल स्वास्थ्य विभाग और नपा को सूचना दी। इधर, सीएमएचओ डॉ. पी. बुनकर ने बीएमओ डॉ. लक्ष्मीकु मार को मौके पर भेजा।

बीएमओ की रिपोर्ट मिलते ही सीएमएचओ अपनी और पशु अस्पताल की टीम लेकर पहंुच गए। पशु अस्पताल की टीम ने पीएम शुरू कर दिया था। जो देर तक चलता रहा। पीएम रिपोर्ट से मौत का कारण सामने आएगा। स्वास्थ्य विभाग शुक्रवार को एनएफएल कैंपस में रहने वाले करीब 700 परिवारों और आसपास के 10 गांवों के रहवासियों की भी जांच करेगा। उन्हें जरूरी सावधानियां बताई जाएंगी।

अलर्ट घोषित

आपको बता दें कि एनएफएल में ढाई हजार चमगादड़ों की मौत के बाद जिले में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है, प्रशासन के अनुसार घबराने की जरूरत नहीं है। निपाह वायरस चमगादड़ के झूठे फल या सब्जियों से फैलता है। आम लोगों को सलाह है कि कटे हुए फल न खाएं। पीएम के बाद चमगादड़ों को दफन किया जाएगा। अब एनएफएल स्टाफ और आसपास के 10 गांवों के रहवासियों की सेहत की जांच की जाएगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)