ट्यूमर का इलाज करा रहे टॉम पार्कर के लिए मुश्किल हुआ नवजात बच्चे के साथ समय बिताना

  • Follow Newsd Hindi On  

लंदन, 10 नवंबर (आईएएनएस)। अपने ब्रेन ट्यूमर के इलाज पर ध्यान दे रहे द वांटेड गायक टॉम पार्कर को अपने नवजात बच्चे बोधि को अच्छे से समय दे पाना और उससे जुड़ पाना मुश्किल लग रहा है।

गायक और उनकी पत्नी केल्सी के यहां पिछले महीने ही बेटे बोधि थॉमस पेरिस पार्कर का जन्म हुआ है।


पार्कर ने कहा, पिछले कुछ हफ्तों से एक बवंडर सा चल रहा है। मेरे लिए अपने बच्चे के साथ पूरी तरह शामिल हो पाना मुश्किल है लेकिन मुझे उम्मीद है कि कुछ हफ्तों में जब इलाज खत्म हो जाएगा, तब मैं थोड़ा और सक्षम हो जाऊंगा। फिलहाल मुश्किल है कि मैं उसके साथ उतना समय नहीं बिता पा रहा हूं जैसा मैं चाहता हूं।

वहीं केल्सी ने कहा कि पार्कर घर पर और उसके आसपास ही हैं। उन्होंने आगे कहा, फिलहाल उसका काम जाना और अपना इलाज करना है और कुछ डैड को वैसे भी सीधे ही काम पर जाना पड़ता है।

दंपति की 15 महीने की बेटी औरेलिया भी है। पार्कर को चौथे स्टेज का ग्लियाब्लास्टोमा है, यह एक खतरनाक ट्यूमर होता है।


–आईएएनएस

एसडीजे-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)