उ. कोरिया के मुद्दों पर प्रगति जारी : ट्रंप

  • Follow Newsd Hindi On  
उ. कोरिया के मुद्दों पर प्रगति जारी : ट्रंप

वाशिंगटन,  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा कि उत्तर कोरिया से जुड़े मुद्दों पर प्रगति की जा रही है।

ट्रंप ने ट्विटर पर कुर्सी पर बैठे हुए और एक कागज को पढ़ते हुए अपनी तस्वीर साझा की और लिखा, “उत्तर कोरिया पर काम कर रही मेरी टीम के साथ क्रिसमस की पूर्व संध्या पर ब्रीफिंग..प्रगति की जा रही है।”


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता किम जोंग-उन का हवाला देते हुए ट्रंप ने आगे कहा, “चेयरमैन किम के साथ अपनी अगली शिखर वार्ता का इंतजार कर रहा हूं।”

बता दें कि ट्रंप और किम के बीच जून में सिंगापुर में मुलाकात हुई थी जिसके बाद एक संयुक्त बयान जारी कर अमेरिका प्योंगयांग के परमाणु निरस्त्रीकरण के बदले उसे सुरक्षा गारंटी प्रदान करने पर सहमत हुआ था।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)