उबर को पहली तिमाही में 14 प्रतिशत राजस्व वृद्धि के बावजूद 2.9 अरब डॉलर का घाटा

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 8 मई (आईएएनएस)। राइड प्रमुख उबर ने इस वर्ष की पहली तिमाही में 2.9 अरब डॉलर का शुद्ध घाटा दर्ज किया है। हालांकि कंपनी के राजस्व में 2020 की पहली तिमाही में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एक साल पहले जहां कंपनी का राजस्व 3.1 अरब डॉलर था, वहीं अब यह बढ़कर 3.54 अरब डॉलर हो गया है।

कंपनी ने गुरुवार को कहा कि वर्ष 2020 की पहली तिमाही के शुद्ध नुकसान में 2019 की पहली तिमाही में 1.1 करोड़ डॉलर का स्टॉक-आधारित मुआवजा व्यय और 2020 की पहली तिमाही में 27.7 करोड़ डॉलर का नुकसान भी शामिल है।


वर्ष 2019 की पहली तिमाही में उबर का शुद्ध घाटा एक अरब डॉलर था, जिसमें स्टॉक-आधारित मुआवजे के खर्च के तौर पर 1.1 करोड़ डॉलर शामिल हैं।

उबर ने कहा कि 2020 की पहली तिमाही में उसकी सकल बुकिंग बढ़कर 15.8 अरब डॉलर हो गई, जो सालाना आधार पर आठ प्रतिशत या निरंतर मुद्रा के आधार पर 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी है।

अमेरिकी राइड शेयरिंग उबर ने लगभग 3700 पूर्णकालिक (फुल टाइम) कर्मचारियों की छंटनी करने का ऐलान किया है। कंपनी ने महामारी के कारण जारी लॉकडाउन के दौरान आई ट्रिप में कमी को इसकी वजह बताया।


इस सप्ताह की शुरुआत में कंपनी ने आठ बाजारों में उबर ईट्स के परिचालन में बदलाव की घोषणा की है।

कंपनी ने कहा, हम चेक गणराज्य, मिस्र, होंडुरास, रोमानिया, सऊदी अरब, उरुग्वे और यूक्रेन में उबर ईट्स को बंद कर देंगे और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में उबर ईट्स के संचालन को हमारी केरेम सहायक कंपनी को हस्तांतरित करेंगे।

उबर ने गुरुवार को घोषणा की कि वह अपने जंप ई-बाइक और ई-स्कूटर व्यवसाय को लाइम में बदल रही है।

उबर ने कहा, हमारे ग्राहकों के लिए हमारे एप के जरिए ई-बाइक और ई-स्कूटर की सुविधा जारी रहेगी। लेनदेन के हिस्से के रूप में हमने लाइम में 8.5 करोड़ डॉलर का निवेश किया है।

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)