टेस्ला CEO एलन मस्क ने कहा- उच्च आयात शुल्क के कारण भारतीय बाजार से दूर टेस्ला

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली | भारतीय योजनाओं के बारे में चुप्पी तोड़ते हुए टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क ने कहा है कि इलेक्ट्रिक कारों पर उच्च आयात शुल्क के कारण ही वे भारतीय बाजार से दूर हैं। मस्क ने गुरुवार देर रात एक भारतीय फॉलोअर के ट्वीट के जवाब में कहा, “मुझे बताया गया है कि आयात शुल्क काफी अधिक है (100 फीसदी तक), यहां तक कि इलेक्ट्रिक कारों के लिए भी। इसके कारण हमारी कारें पहुंच से बाहर हो जाएंगी।”

भारत ने इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए कई कदम उठाए हैं। हाल ही में इलेक्ट्रिक वाहनों पर वस्तु एवं सेवा कर में कटौती की गई है और उसे 12 फीसदी से घटाकर पांच फीसदी कर दिया गया है।


लेकिन घरेलू वाहन निर्माताओं को बचाने के लिए सरकार ने आयातित वाहनों पर 125 फीसदी का शुल्क लगा रखा है।

पिछले महीने आईआईटी मद्रास के छात्रों के साथ संवाद के दौरान मस्क ने कहा था कि टेस्ला कारें साल 2020 तक भारतीय सड़कों पर दिखेंगी।


इस साल भारत में कौन सी इलेक्ट्रिक कारें होंगी लॉन्च, यहां दखें पूरी लिस्ट


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)