Uddhav Thackeray swearing-in ceremony Live Updates: उद्धव ठाकरे ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में पहुंचे कई दिग्गज

  • Follow Newsd Hindi On  
उद्धव ठाकरे के अयोध्या आने पर आरपीआई करेगी विरोध

Uddhav Thackeray swearing-in ceremony Live Updates: महाराष्ट्र में मचे सियासी हलचल के थमने के बाद आज नई सरकार का गठन होने जा रहा है। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे गुरुवार शाम को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है। विधानसभा चुनाव के बाद एक साथ आने वाली एनसीपी, कांग्रेस और शिवसेना की गठबंधन सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे परिवार के ऐसे पहले सदस्य बन गए हैं, जो सरकार में कोई पदभार संभालने जा रहा हो। मुंबई के शिवाजी पार्क में होने वाले इस समारोह में तीनों पार्टियों के दो-दो मंत्रियों ने शपथ ली।

LIVE Updates:

7:04 PM | कांग्रेस के नितिन राउत ने ली शपथ

7:02 PM | कांग्रेस के बाला साहब थोराट ने ली मंत्री पद की शपथ

6:58 PM | एनसीपी के छगन भुजबल ने ली शपथ

6:55 PM | NCP के जयंत पाटिल ने ली शपथ

6:53 PM | शिवसेना के सुभाष देसाई ने ली शपथ

6:50 PM |  उद्धव ठाकरे के बाद शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने ली मंत्री पद की शपथ

6:45 PM | उद्धव ठाकरे ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

6:30 PM | फडणवीस भी पहुंचे

शिवाजी पार्क में मंच पर अब अंबानी परिवार भी पहुंच चुका है। कारोबारी मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी मंच पर मौजूद हैं। इसके आलावा पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे हैं।


5:15 PM | शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी सोनिया गांधी, उद्धव को लिखा खत

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी उद्धव ठाकरे के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी। उन्होंने शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के भावी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस असाधारण परिस्थितियों में एक साथ आई हैं। तीनों पार्टियां ऐसे समय साथ आईं जब देश को बीजेपी से अभूतपूर्व खतरों का सामना करना पड़ रहा है। शपथ ग्रहण में नहीं पहुंच पाने के लिए सोनिया गांधी ने खेद भी जताया है। उन्होंने लिखा है कि मुझे खेद है कि मैं समारोह में उपस्थित नहीं हो पाउंगी।

4: 45 PM | आज रात को ही कैबिनेट की पहली बैठक

उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आज रात को ही कैबिनेट की पहली बैठक बुलाई गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि कॉमन मिनिमम प्रोग्राम में किए गए वादों को लेकर कैबिनेट कोई बड़ी घोषणा कर सकती है।

4:30 PM | किसानों का कर्जमाफ, एक रुपये में लोगों का इलाज

महाराष्ट्र की नवगठित उद्धव सरकार ने शपथ ग्रहण से पहले न्यूनतम साझा कार्यक्रम जारी किया है। इसमें कहा गया है कि किसानों के लिए नई फसल बीमा योजना लाएगी, साथ ही किसानों को तुरंत राहत देने का काम किया जाएगा। सरकार के CMP के मुताबिक बेरोजगारी को दूर करने के लिए सरकारी विभागों के सभी खाली पद भरे जाएंगे। साथ ही राज्य के नागरिकों को एक रुपये में इलाज देने की वादा भी सरकार के एजेंडे में शामिल है। सूखा पीड़ित किसानों का कर्ज तुरंत माफ किया जाएगा। सीएमपी में सेकुलर शब्द पर भी जोर दिया गया है जिसको लेकर काफी चर्चा की गई थी।


4:10 PM | महा विकास अघाड़ी सरकार का CMP रिलीज

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री पद की शपथ से ठीक पहले शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का कॉमन मिनिमम प्रोग्राम (न्यूनतम साझा कार्यक्रम) जारी कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में सरकार के कामकाज के खाके के बारे में जानकारी दी गई है। इसके तहत तीनों दल किसान, रोजगार, स्वास्थ्य, उद्योग, सामाजिक न्याय, महिलाओं, शिक्षा, ग्रामीण विकास जैसे मुद्दों पर प्राथमिकता के साथ काम करेंगे।

3:00 PM | अशोक चव्हाण नहीं लेंगे शपथ

कांग्रेस कोटे से जो दो मंत्री शपथ लेने वाले हैं, उनमें अंतिम समय में बदलाव हुआ है। खबर है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण अब मंत्री पद की शपथ नहीं लेंगे। उनकी जगह नितिन राउत शपथ लेंगे। कांग्रेस की ओर से अब बालासाहेब थोराट, नितिन राउत शपथ लेंगे। बुधवार को ही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आदर्श सोसायटी घोटाले की जांच शुरू की थी।

2:30 PM | आज शपथ नहीं लेंगे अजित पवार

महाराष्ट्र में शपथ ग्रहण समारोह से पहले अजित पवार का बयान सामने आया है। अजित पवार ने कहा है कि वह आज शपथ नहीं ले रहे हैं। बता दें कि गठबंधन के तहत डिप्टी सीएम का पद एनसीपी के खाते में गया है। अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल एक लंबी बैठक के बाद शरद पवार के घर से निकल चुके हैं।

1:50 PM | क्या अजित पवार बनेंगे डिप्टी सीएम?

एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि शरद पवार के कहने पर अजित पवार इस सरकार में शामिल हो रहे हैं। क्या अजित पवार उपमुख्यमंत्री बनेंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि 4 दिसंबर को इस पर शरद पवार को फैसला लेंगे।

1:45 PM | शरद पवार से मिलने पहुंचे अजित पवार

महाराष्ट्र में नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार अब अपने चाचा और एनसीपी प्रमुख शरद पवार से मिलने पहुंचे हैं। बता दें, थोड़ी देर पहले खबर आई थी कि अजित पवार ने अपना फोन स्विच ऑफ कर लिया है। इसको लेकर तरह-तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई थी।

1:30 PM | शाम 4 बजे कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का ऐलान

शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस आज शाम 4 बजे सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का ऐलान कर सकते हैं। बालासाहेब थोराट, जयंत पाटिल और एकनाथ शिंदे साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, जिसमें CMP का ऐलान हो सकता है।

1:00 PM | पांच साल चलेगी गठबंधन सरकार: बालासाहेब थोराट

महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बालासाहेब थोराट का कहना है कि महा विकास अघाड़ी सरकार 5 साल चलेगी और जो कॉमन मिनिमम प्रोग्राम तय किया गया उसके हिसाब से चलेगी। उन्होंने कहा कि अलग-अलग विचारधाराओं के बावजूद भी कोई परेशानी होने वाली नहीं है।

कौन-कौन लेगा शपथ?

उद्धव ठाकरे के अलावा शिवसेना की तरफ से सुभाष देसाई और एकनाथ शिंदे, एनसीपी की तरफ से जयंत पाटिल, छगन भुजबल और कांग्रेस की ओर से बालासाहेब थोराट, अशोक चव्हाण मंत्री पद की शपथ लेंगे।

शपथ ग्रहण के लिए खास तैयारियां

ऐसा पहली बार हो रहा है कि ठाकरे परिवार को कोई सदस्य मुख्यमंत्री बन रहा है, ऐसे में शिवसेना की ओर से इसकी भव्य तैयारी की जा रही है। शिवाजी पार्क में स्थित शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे के समाधि स्थल को आज सजाया गया है। मैदान में ‘शनिवार वाड़ा’ की तर्ज पर मंच तैयार किया जा रहा है, जो कि कभी पेशवाओं का गढ़ हुआ करता था।

इसके अलावा मैदान में 70 हजार से अधिक कुर्सियां लगाई जा रही हैं, एक बड़ा मंच तैयार किया जा रहा है जहां पर 100 से अधिक वीआईपी गेस्ट बैठ सकते हैं। पूरे मैदान में कई एलईडी स्क्रीन भी लगेंगी, वहीं कई गेट से एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था की गई है। साथ ही इस समारोह के लिए बड़े-बड़े दिग्गजों को न्योता दिया गया है।

शपथ ग्रहण समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को न्योता दिया गया है। आइये जानते हैं कार्यक्रम के लिए किसे-किसे न्योता भेजा गया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (आने की पुष्टि नहीं)

सोनिया गांधी (आने की पुष्टि नहीं)

मनमोहन सिंह

अरविंद केजरीवाल

ममता बनर्जी

एमके स्टालिन

कमलनाथ

भूपेश बघेल

राज ठाकरे

अशोक गहलोत

कैप्टन अमरिंदर सिंह

अखिलेश यादव

चंद्रबाबू नायडू

अजित पवार

शरद पवार

सुप्रिया सुले


उद्धव को याद आए पिता बाल ठाकरे, सोनिया व पवार को शुक्रिया कहा

ठाकरे परिवार के पहले मुख्यमंत्री होंगे उद्धव

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)