Fact Check: उद्धव ठाकरे के रिपब्लिक टीवी देखने का दावा कितना सच्चा कितना झूठा, यहां जानें हकीकत

  • Follow Newsd Hindi On  
Uddhav Thackeray's claim of watching Republic TV is so true how false it is know here the reality

मुंबई पुलिस ने हाल ही में दावा किया कि रिपब्लिक टीवी ने पैसे देकर टीआरपी में हेरफेर करवाया है। पुलिस के खुलासे के बाद से ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है। जिसमें महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को टीवी पर रिपब्लिक टीवी न्यूज चैनल देखते देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर करते हुए लोग महाराष्ट्र सरकार पर तंज कस रहे हैं।

सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स यह तस्वीर महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। एक यूजर ने अपनी पोस्ट में इस तस्वीर का माखौल उड़ाते हुए लिखा कि महाराष्ट्र के बेस्ट CM उद्धव ठाकरे जी को रिपब्लिक भारत चैनल देखने के लिए 500 रुपये का paytm दाऊद ने किया था क्या..? पूछता हैं अर्नब..?’’


जानिए इस तस्वीर से जुड़ा सच

 

असल में सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है, वो फर्जी है। असली तस्वीर में उद्धव ठाकरे पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर रहे हैं। रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिए इससे जुड़ी एक असल फोटो आउटलुक की एक पिक्चर गैलरी में मिली। इस तस्वीर में, उद्धव के सामने लगे टीवी स्क्रीन पर पीएम नरेंद्र मोदी दिख रहे हैं।

इस तस्वीर के लिए समाचार एजेंसी PTI को क्रेडिट भी दिया गया है। तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा है, ‘देशभर में जारी लॉकडाउन के दौरान COVID-19 की तैयारियों को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए बात की।’

अगर इस फोटो को गौर से देखा जाए तो आपको दिखेगा कि इस पर #CantBlockRepublic हैशटैग लिखा है। इससे हिंट लेकर जब रिपब्लिक के ऑफिशल वेबसाइट पर इस वीडियो को सर्च करेंगे तो आपके सामने वास्तविक फुटेज आ जाएगी। यह रिपोर्ट 11 सितंबर, 2020 को पब्लिश की गई थी।

इस वीडियो में 0:13 सेकंड पर ठीक वही विज़ुअल दिख रहा है जिसे उद्धव ठाकरे की तस्वीर में जोड़ा गया है। इसलिए जब इस फोटो को देखकर सही से जांच पड़ताल की गई तो मालूम हुआ कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की रिपब्लिक टीवी देखते हुए शेयर की जा रही तस्वीर फर्ज़ी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)