उद्धव ने कुलदेवी को पूजा, शिवाजी जन्मभूमि भी पहुंचे

  • Follow Newsd Hindi On  

 मुंबई, 12 दिसंबर (आईएएनएस)| महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री के तौर पर अपना कार्यभार संभालने के एक पखवाड़े बाद उद्धव ठाकरे गुरुवार को कुलदेवी एकवीरा देवी के मंदिर में अपने परिवार संग पूजा-अर्चना करने पहुंचे।

  अपनी पत्नी रश्मि और विधायक बेटे आदित्य संग उद्धव ने मंदिर में देवी की आराधना की। यह मंदिर लोनावला इलाके में एक पहाड़ की चोटी पर स्थित है।


इस मौके पर, मंदिर प्रशासन ने पिछले महीने महा विकास अगाड़ी सरकार के मुख्यमंत्री बनने पर उनका अभिनंदन भी किया।

देवी दर्शन के बाद उद्धव परिवार के साथ जुन्नर में पहाड़ी पर स्थित महान मराठा योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज के जन्मस्थल शिवनेरी दुर्ग में पहुंचे और वहां उन्होंने महान मराठा शासक व उनकी माता राजमाता जीजाबाई भोंसले की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की।

इसी ऐतिहासिक किले में शिवाजी महाराज ने अपनी जिदंगी के शुरुआती दिन बिताए थे।


इन दोनों ही स्थानों पर सुरक्षा का कड़ा इंतजाम किया गया और इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, पार्टी विधायक वहां मौजूद रहे।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)