उद्यमी उप्र को 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में देंगे योगदान : योगी

  • Follow Newsd Hindi On  

 वाराणसी, 16 फरवरी (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उद्यमी उत्तर प्रदेश को एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में प्राण-प्रण से अपना योगदान देंगे।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘काशी एक रूप अनेक’ प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से प्रदेश सरकार ने परंपरागत उद्यमियों को आगे बढ़ाने के लिए 2018 में एक जनपद-एक उत्पाद (ओडीओपी) के नाम से अभिनव योजना का प्रारंभ किया था। प्रधानमंत्री की मंशा देश की इकोनॉमी को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने की है। हमारे परंपरागत उद्यमी उत्तर प्रदेश को हम 1 ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने में प्राण-प्रण से अपना योगदान देंगे।”


योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंड अप और स्टार्टअप इंडिया के साथ जुड़कर अकेले ओडीओपी में 5 लाख से अधिक नौजवानों ने रोजगार पाया और स्वयं का उद्यम स्थापित किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा, “पहले परंपरागत उद्यम से जुड़े जितने भी शिल्पकार व उद्यमी थे, उन सब में एक निराशा थी। लेकिन प्रधानमंत्री मोदी का सदैव से यह फोकस रहा है कि बड़े उद्योगों की आधारशिला लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्यम ही बन सकते हैं। आज उसका परिणाम है कि उत्तर प्रदेश के अंदर 90 लाख से अधिक लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम इकाइयां कुशलतापूर्वक अपने कारोबार को आगे बढ़ा रही हैं।”

मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “एक जनपद-एक उत्पाद के साथ ही परंपरागत उद्यमियों के लिए नई डिजाइन, मार्केटिंग, ब्रांडिंग आदि को एक साथ जोड़ते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार की संस्थाएं इन्हें प्रोत्साहित कर रही हैं।”


ओडीओपी और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजनांतर्गत स्पेशल ड्राइव से प्रदेश में 3 लाख 14 हजार उद्यमियों ने लाभ लिया। उन्हें टूल किट उपलब्ध कराने के साथ-साथ पांच हजार करोड़ रुपये का बैंक का लोन उपलब्ध कराने में मदद मिली है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)