UGC NET 2019: आवेदन पत्र में सुधार का विंडो खुला, ऐसे करें करेक्शन

  • Follow Newsd Hindi On  
UGC NET 2019: आवेदन पत्र में सुधार का विंडो खुला, ऐसे करें करेक्शन

UGC NET Correction 2019: National Testing Agency (NTA) की ओर से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) में नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) के लिए भरे गए आदेवन पत्रों में सुधार की प्रक्रिया शुरु हो गई है। जिन उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट टेस्ट के लिए आवेदन किया है अगर वह अपने आवेदन पत्र में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन करना चाहते हैं, तो वह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से www.natnet.nic.in से सुधार कर सकते हैं। ऐसे में उम्मीदवारों की जरिए फॉर्म भरते समय कोई जानकारी छूट गई है तो वह इस प्रक्रिया के माध्यम से अपने फॉर्म को अपडेट कर सकते हैं।

अगर आप अपने फॉर्म में कुछ करेक्शन करना चाहते हैं तो यूजीसी नेट की ऑफिशल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन करेक्शन कर सकते हैं। आपको बता दें कि करेक्शन विंडो केवल 14 अप्रैल 2019 तक ही खुली। रहेगी इसके बाद लिंक को हटा दिया जाएगा। इसके अलावा यूजीसी नेट 2019 परीक्षा के लिए ऐडमिट कार्ड 15 जून 2019 को जारी होंगे।


UGC NET 2019 के आवेदन फॉर्म में ऐसे करें करेक्शन

  • सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद होम पेज के Application Form Correction – June 2019 लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन नबंर, डीओबी और सिक्योरिटी पिन दर्ज कर लॉगइन करें।
  • इसके बाद उम्मीदवार को जिस में सुधार करना है उस में सुधार कर संबिट कर दें।

अब पहले की तरह यूजीसी नेट में तीन पेपर नहीं होंगे। अब केवल दो पेपर होंगे। पहला पेपर सभी के लिए कॉमन होगा वहीं दूसरी पेपर विषय आधारित होगा। इसके अलावा इस बार पेपर का समय भी घटाकर 180 मिनट कर दिया गया है। दोनो पेपर के बीच में कोई गैप नहीं दिया गया है। इसके अलावा पेपर दो शिफ्ट में आयोजित किया जा रहा है। पहली शिफ्ट का पेपर सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित होगा वहीं दूसरी शिफ्ट का पेपर दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगा।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)