UGC NET Result 2020: यूजीसी नेट परीक्षा के नतीजे जारी, 5 लाख अभ्यर्थियों में से 47000 ने पास की परीक्षा

  • Follow Newsd Hindi On  
यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को UGC की चेतावनी, कहा- ‘प्रवेश रद्द करने पर छात्रों की पूरी फीस करें वापस’

UGC NET Result 2020:  मंगलवार को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट जून परीक्षा का रिजल्ट ugcnet.nta.nic.in पर जारी कर दिया है। एनटीए ने बताया है कि यूजीसी नेट परीक्षा में लगभग 47000 उम्मीदवार जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्‍वालिफाई हुए हैं।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, ” यूजीसी के नियम के अनुसार, वे 6% उम्‍मीदवार जो दोनों पेपरों में उपस्थित होते हैं और दोनों पेपरों में न्यूनतम क्‍वालिफाइंग मार्क्स हासिल करते हैं, वे नेट क्‍वालिफाइड घोषित किए जाते हैं।”


एनटीए की रिपोर्ट की मानें तो यूजीसी नेट जून के लिए रजिस्टर्ड 8,60,976 अभ्यर्थियों में से 5,26,707 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे। 8,60,976 में 2,59,734 असिस्टेंट प्रोफेसर और 2,59,734 जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए थे। परीक्षा में शामिल हुए 5,26,707 अभ्यर्थियों में से 1,40,479 असिस्टेंट प्रोफेसर और 3,86,228 जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए थे।

परीक्षा में शामिल हुए 5.2 लाख अभ्यर्थियों में से 40986 अभ्यर्थियों ने असिस्टेंट प्रोफेसर और 6171 अभ्यर्थियों ने जेआरएफ व असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

24 सितंबर से 13 नवंबर के बीच परीक्षा आयोजित की गई थी। 17 नवंबर को प्रोविजनल आंसर-की और 30 नवंबर को फाइनल आंसर की जारी हुई थी। उम्मीदवारों के ऑब्जेक्शन्स और स्क्रूटिनी के बाद फाइनल आंसर-की तैयार की गई थी। 8,60,976 उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट 2020 परीक्षा में रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि परीक्षा में कुल 5,26,707 उम्मीदवारों ने ही भाग लिया था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)