उज्जैन में हरुह मौतों की जांच के लिए कमल नाथ ने समिति बनाई

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से हुई सात से ज्यादा लोगों की मौत के मामले की जांच के लिए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ ने एक जांच समिति बनाई है जो उज्जैन जाएगी।

कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय से दी गई जानकारी के अनुसार, उज्जैन की घटना को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने जांच समिति (टीम) बनाई है, जो मौके पर जाकर पीड़ित परिवारों से मिलकर, इस पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। इस टीम में विधायक महेश परमार, मनोज चावला, दिलीप गुर्जर, मुरली मोरवाल को शामिल किया गया है।


कमल नाथ ने कहा, “प्रदेश के कई जिलों से शराब माफियाओं व अवैध शराब के कारोबार की निरंतर शिकायतें मिल रही हैं। हमारी सरकार जाते ही ये माफिया वापस बेखौफ होकर सक्रिय हो गए हैं। हमारी सरकार ने इन्हें कुचला था और भाजपा सरकार इन्हें संरक्षित कर रही है। पूरी सरकार उपचुनावों में लगी हुई है। जनता को भगवान मानने वाले शिवराज सिंह चौहान ने जनता को भगवान भरोसे छोड़ दिया है।”

पूर्व मुख्यमंत्री का कहना है कि कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन दिन लचर होती जा रही है। बहन-बेटियों के साथ प्रतिदिन दरिंदगी की घटनाएं घटित हो रही हैं। सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है। माफिया बेगुनाह लोगों की जान ले रहे हैं।

उन्होंने कहा, “हमारी सरकार के माफिया मुक्त प्रदेश बनाने के अभियान को भाजपा सरकार ने रोक दिया है, लेकिन कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, माफियाओं व मिलावटखोरों से प्रदेश को मुक्त करने का हमारा अभियान बंद नहीं होने देंगे, इसके लिए सड़कों पर संघर्ष करेंगे।”


–आईएएनएस

एसएनपी/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)