उज्जैन सड़क हादसे के मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख की सहायता

  • Follow Newsd Hindi On  

भोपाल, 29 जनवरी (आईएएनएस)| मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में हुए सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री कमल नाथ ने दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और घायलों के नि:शुल्क इलाज के निर्देश दिए हैं।

कमलनाथ ने उज्जैन सड़क हादसे के सभी मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से दो-दो लाख रुपये की सहायता राशि देने और घायलों का नि:शुल्क समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं।


मुख्यमंत्री कमल नाथ ने मंगलवार को यहां उज्जैन हादसे पर गहरा दुख करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और पीड़ित परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

ज्ञात हो कि, उज्जैन के भैरुगढ़ थाना क्षेत्र में नागदा में आयोजित विवाह समारोह में हिस्सा लेकर एक परिवार मारुति ओमनी से लौट रहा था। सोमवार की रात को लगभग 12 बजे इस वाहन की भैरुगढ़-रामगढ़ मार्ग पर सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)