ईरान: तेहरान के पास यूक्रेन का बोइंग विमान क्रैश, सवार सभी 170 यात्रियों की मौत 

  • Follow Newsd Hindi On  
ईरान: तेहरान के पास यूक्रेन का बोइंग विमान क्रैश, सवार सभी 170 यात्रियों की मौत 

ईरान की राजधानी तेहरान में एक विमान हादसे में करीब 170 यात्रियों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएफपी मुताबिक, तेहरान में यूक्रेन का एक प्लेन क्रैश हो गया, जिसमें सवार सभी 170 यात्रियों की मौत हो गई। दरअसल, यूक्रेन का एक विमान बुधवार को तेहरान के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 170 यात्री सवार थे और दस चालक दल के सदस्य थे। खबर के अनुसार विमान ने इमाम खमनेई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी।

बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटना होने की आशंका है। नागरिक उड्डयन के प्रवक्ता रजा जफरजादेह ने बताया कि तेहरान के दक्षिण-पश्चिमी इलाके में जांच दल मौजूद है।


ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी ISNA ने बताया कि बोइंग 737 जेट एक तकनीकी समस्या के कारण टेक ऑफ करने के तुरंत बाद ईरान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यूक्रेन जा रहे इस विमान में 180 यात्रियों और चालक दल से सदस्य सवार थे।


इराक में अमेरिकी सैन्य अड्डे पर हमला, ईरान ने ली जिम्मेदारी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)