Haryana: उल्लंघनकर्ताओं को 5 मुफ्त मास्क प्रदान करें-हरियाणा के मुख्यमंत्री

  • Follow Newsd Hindi On  

चंडीगढ़:  हरियाणा (Haryana)  के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Chief Minister Manohar Lal Khattar) ने सोमवार को मास्क न पहनने वालों को कम से कम पांच मुफ्त मास्क मुहैया कराने के निर्देश जारी किए हैं। साथ ही उन्होंने ऐसे लोगों पर जुर्माना लगाने का अभियान शुरू करने का आदेश दिया।

उन्होंने कोरोना वायरस के प्रसार से निपटने के लिए सक्रिय रणनीतियों को विकसित करने का भी निर्देश दिया।


मास्क पहनने के लिए जनता से अपील करते हुए, खट्टर ने कहा, हालांकि कोविड-19 के लिए टीका लाया गया है। हमें अभी भी मास्क पहनने और सामाजिक सुरक्षा बनाए रखने और वायरस फैलने से रोकने के लिए सभी दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए।

मुख्यमंत्री ने यहां महामारी पर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए ये निर्देश दिए।

अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) राजीव अरोड़ा ने कहा कि राज्य भर में औसतन 15,000 से 18,000 दैनिक परीक्षण किए जा रहे हैं। साप्ताहिक आधार पर पॉजिटिविटी दर 1 प्रतिशत से कम है। वर्तमान में, राज्य में 1,205 सक्रिय मामले हैं।


उन्होंने कहा 1.5 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है, जबकि 71,000 लोगों को दूसरी खुराक प्राप्त की है।

–आईएएनएस

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)