उमेश ने अपनी सफलता का श्रेय साहा के शानदार कैचों को दिया

  • Follow Newsd Hindi On  

 पुणे, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)े दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पारी और 137 रन से मिली जीत के बाद भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव ने विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जमकर तारीफ की है।

  साहा ने मैच की दोनों पारियों में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज थ्यूनिस डी ब्रुयन को आउट किया और दोनों बार साहा ने उमेश की गेंद पर ब्रुयन का शानदार कैच पकड़ा। उमेश ने पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए।


उमेश ने मैच के बाद कहा, ” मेरा मानना है कि मुझे उन्हें लेग साइड के उनके विकेट और उस पहले कैच के लिये उन्हें (साहा) पार्टी देनी चाहिए। मुझे लगा कि गेंद बाउंड्री के बाहर जा रही थी। लेकिन भगवान का शुक्रिया और साहा का, जिनकी वजह से मुझे विकेट मिला।”

उमेश को टीम में जगह बनाने में मुश्किलों का सामना करना पडा और जब उन्हें मौका मिला, तो उन्होंने इसे दोनों हाथों से लपका। दूसरे टेस्ट में वह दोनों पारियों में संयुक्त रूप से शीर्ष विकेट टेकर गेंदबाज रहे।

उन्होंने कहा, “टीम में अच्छी प्रतिस्पर्धा है और मुझे पता है कि अगर मुझे मौका मिलता है तो मुझे इसे भुनाना होगा। घर में पिछली बार हैदराबाद में 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैंने 10 विकेट लिए थे। मैं भारत में गेंदबाजी को लेकर आश्वस्त था।”


इसके साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। यह भारत की घर में लगातार 11वीं सीरीज जीत है। यह एक विश्व रिकार्ड है। भारत और आस्ट्रेलिया के नाम इससे पहले 10-10 जीत का रिकार्ड था।

इस जीत ने भारत को टेस्ट चैम्पियनशिप में टॉप पोजीशन पर ला दिया है। भारत को इस मैच से कुल 40 अंक मिले और अब उसके खाते में 200 अंक हो गए हैं।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)