उम्मीद है आरबीआई गवर्नर मोदी को ‘उनकी जगह’ दिखाएंगे : राहुल

  • Follow Newsd Hindi On  
छात्रों के मुद्दे को राष्ट्रीय एजेंडे में रखेंगे : राहुल गांधी

नई दिल्ली, 19 नवंबर (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को केंद्र पर देश के संस्थानों को बर्बाद करने को लेकर हमला बोला और उम्मीद जताई की भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘उनकी जगह’ दिखाएंगे।

राहुल गांधी ने मोदी पर अपनी ‘कठपुतलियों’ (अधीन व्यक्तियों) व ‘साथियों’ के जरिए आरबीआई को बर्बाद करने की कोशिश करने का आरोप लगाया।


राहुल गांधी ने कहा, “मोदी व उनके साथियों की मंडली का प्रत्येक संस्थान को बर्बाद करना जारी है, जो उनके हाथों में हैं। आज आरबीआई की बैठक में अपनी कठपुतियों के जरिए वह आरबीआई को बर्बाद करने का प्रयास करेंगे। मैं उम्मीद करता हूं कि पटेल व उनकी टीम हिम्मत दिखाएगी और उन्हें उनकी जगह दिखाएगी।”

केंद्र व आरबीआई के बढ़ते तनाव के बीच सोमवार को आरबीआई बोर्ड की बैठक है।

यह बैठक वित्त मंत्रालय द्वारा हाल ही में आरबीआई अधिनियम की धारा 7 के तहत चर्चा की मांग के बाद हो रही है।


आरबीआई अधिनियम की धारा 7 केंद्र सरकार को केंद्रीय बैंक को निर्देश देने का अधिकार देती है।

इस बैठक में आरबीआई बोर्ड के तरलता संकट को उठाए जाने की उम्मीद है, जिसे लेकर सरकार व आरबीआई के बीच मनमुटाव शुरू हुआ था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)