बेरोजगार युवाओं की थाली की गूंज रेल मंत्री पीयूष गोयल के कानों तक पहुंचीं

  • Follow Newsd Hindi On  
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यसभा में शुक्रवार को कहा कि रेल किराया बढ़ाने का कोई प्रस्ताव नहीं है, जबकि उत्पाद शुल्क व सेस में बढ़ोतरी के परिणामस्वरूप डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। उन्होंने कहा, "वर्तमान में डीजल की कीमत में बढ़ोतरी के कारण किराए में बदलाव का कोई प्रस्ताव नहीं है।"

इस साल मार्च के महीने में 22 तारिख को 5 बजे लगभग पूरा देश थालियों की आवाज से गूंज उठा था। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आदेश के बाद हुआ था। दरअसल कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रधानमंत्री ने 22 तारिख को पूरे देश भर में एक दिन का जनता कर्फ्यु लगाया था।

इसी दिन प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी एलान किया था कि शाम पांच बजे 5 बजे 5 मिनट तक थाली पिटकर देश की सेवा में जूटे देश के योद्धाओं जैसे डॉक्टर, पुलिस आदि के प्रति अपना धन्यवाद दें। प्रधानमंत्री मोदी के इस मुहिम में पूरा देश उनके साथ था। ठिक कुछ ऐसा ही नजारा देश में फिर देखने को मिला लेकिन इस बार यह सड़कों पर हुआ और यह खुशी नहीं रोष था रोष उस युवा वर्ग का जो इस देश का भविष्य है।


क्या, कब और कैसे हुआ?

आज का युग हैशटैग का है और सोशल मीडिया पर जो मुहिम चलती है वो कोई पहले से निर्धारित नहीं होती बस चल पड़ती है और ऐसी चलती है कि सत्ता के गलियारों तक शोर मच जाता है। विस्तार से बताते हैं। हुआ यूं कि देश का युवा रोजगार के लिए परेशान है कहीं कोई राज्य सरकार की वैकेंसी ही नहीं है तो कहीं केंद्र सरकार की परीक्षा ही अटकी हुई है, किसी की परीक्षा हुई है तो नतीजे ही अटके हुए हैं, कहाँ मालूम नहीं। पिछले दिनों देश के प्रधानमंत्री ने मन की बात की यूट्यूब पर डाली उसपर लाइक से ज्यादा डिस लाइक मिले।

मुद्दा उठा तो पता चला कि ये युवाओं का रोष है जो अब बाहर आ रहा है। पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर #5Baje5Min, #5Sep5Min, #5बजे5मिनट, #RRBExamDate जैसे हैशटैग चल रहे थे। इसी का नतीजा है आज देश का युवा सड़कों पर था उसने थाली पीट कर अपना रोष बाहर निकाला।

प्रयागराज समेत देश के विभिन्न हिस्सों का युवा आज सड़क पर आकर अपने भविष्य के प्रति अपनी चिंता जाहिर कर रहा था।

क्या पड़ा असर?

इस मुहिम का सरकार पर ऐसा असर पड़ा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल को रेलवे में होनी वाली विभिन्न पदों के लिए परीक्षाओं का ऐलान करना पड़ा। पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि रेलवे में विभिन्न पदों की सभी 3 श्रेणियों के लिये भर्ती प्रक्रिया के आवेदनों की जांच पूर्ण की जा चुकी है, विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाओं का आयोजन 15 दिसंबर से शुरु किया जाएगा. यह ऐलान छात्रों के लिए बड़ी जीत है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)