देश में बेरोजगारी बढ़ने का आंकड़ा आया तो राहुल गांधी ने पूछा- हाउ इज़ द जॉब्स?

  • Follow Newsd Hindi On  
Unemployment data NSSO report Rahul gandhi calls PM Modi the fuhrer #HowsTheJobs trends on twitter

पिछले दिनों एक फिल्म आई – उरी : द सर्जिकल स्ट्राइक। देशभक्ति की भावना से भरपूर फिल्म। उरी हमले के बाद पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में इंडियन आर्मी के सर्जिकल स्ट्राइक की कहानी बताती फिल्म। इस फिल्म का एक डायलॉग बहुत मशहूर हुआ – हाउ इज़ द जोश (How’s the josh?)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण भी इस डायलॉग को अलग-अलग मौकों पर बोलते नजर आए। इनके वीडियो भी खूब वायरल हुए।

इसी बीच नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSSO) द्वारा देश में बेरोजगारी के आंकड़े जारी हुए। अखबार बिज़नेस स्टैंडर्ड में प्रकशित रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बेरोजगारी 45 साल के उच्चतम स्तर को छूते हुए 6.1 फीसदी पर पहुंच चुकी है। इससे पहले  1972-73 में देश में बेरोजगारी की दर 6 फीसदी से ज्यादा थी। अहम बात ये है कि आंकड़े नोटबंदी के बाद के हैं। इन आंकड़ों के सामने आते ही विपक्ष मोदी सरकार को आड़े हाथों ले रहा है। ट्विटर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधा। कई और लोगों ने रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार पर सवाल उठाये। दिलचस्प बात ये है कि सवालों के साथ लोगों ने जो हैशटैग इस्तेमाल किया, वह फिल्म उरी के डायलॉग से काफी मिलता-जुलता है। लोगों ने #HowsTheJobs के साथ ट्वीट किये और यह देखते-देखते टॉप पर ट्रेंड होने लगा। आइये देखते हैं कुछ ट्वीट:


राहुल गांधी ने हिटलर से की PM की तुलना

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना जर्मनी चांसलर हिटलर से की।


ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी 2014 लोकसभा चुनाव से पहले अपनी रैलियों में ये वादा किया था कि अगर उनकी सरकार बनी तो हर साल 2 करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा। अब जबकि उनका कार्यकाल खत्म हो रहा है, तो विपक्षी दल लगातार उन्हें अपना वादा याद दिलाकर घेरने की कोशिश करते रहे हैं।


बेरोजगारी ने तोड़ा 45 साल का रिकॉर्ड, नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस(NSSO) ने जारी किए आंकड़े

बजट सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति का अभिभाषण, दिया मोदी सरकार के कामकाज का ब्योरा

लोकसभा चुनाव 2019: किसानों को लुभाने की कोशिश में कांग्रेस, जल्द आ सकता है घोषणापत्र

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)