नौकरी गंवा चुके कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत, तीन महीने तक मिलेगा सैलरी का 50 फीसदी बेरोजगारी भत्ता

  • Follow Newsd Hindi On  
Atal Beemit Vyakti Kalyan Yojana

कोरोना (Corona) काल में अभी तक हर बेरोजगार हुए कर्मचारियों के लिए अभी तक बुरी खबर ही आ रही थी। लेकिन अब एक अच्छी खबर आ रही है। श्रम मंत्रालय ने अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के तहत कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के सदस्य कर्मचारियों बेरोजगारों को आधा वेतन यानी करीब 50 फीसदी बेरोजगारी भत्ता देने के निर्णय को अधिसूचित किया है।

सरकार की इस योजना से करीब 40 लाख कर्मचारियों को लाभ मिल सकता है। महामारी में अपनी नौकरी गंवा चुके औद्योगिक कर्मचारियों सरकार ने नियम में बदलाव करते हुए तीन महीने तक 50 फीसदी बेरोजगारी भत्ता देने का निर्णय लिया है। इस अधिसूचना के अनुसार यह लाभ उन लोगों को मिलने वाला है जिनकी इस साल 24 मार्च से 31 दिसंबर तक नौकरी चली गई हो।


अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना ईएसआईसी द्वारा संचालित एक योजना है। सरकार ने इस योजना की अवधि बढ़ाकर 30 जून, 2021 कर दी है। इस योजना में पहले 25 फिसदी बेरोजगारी भत्ता मिलता था। लगभग 41,94,176 लोगों को इस योजना से फायदा मिलने की उम्मीद है। लगभग 6710.68 करोड़ का भार ईएसआईसी पर पड़ेगा।

आवेदन की प्रक्रिया

-सबसे पहले किसी भी ईएसआईसी शाखा में जाकर सीधे आवेदन करें।


-इसके बाद ईएसआईसी सारे दस्तावेजों की जांच करेगा।

-अगर सबकुछ ठीक रहा तो पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा।

जिस फैक्ट्री में 10 या उससे ज्यादा मजदूर होंगे और जिसकी सैलरी अगर 21 हजार तक होगी उसी को इस योजना का लाभ मिलेगा। लाभ मिलने वालों की संख्या लगभग 40 लाख होगी। इस तरह अगर आप इन सभी पैमानों पर खरें उतरते हैं तो आप भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)