Budget 2019 : जानें महिला वित्त मंत्री के पिटारे से महिलाओं को क्या मिला!

  • Follow Newsd Hindi On  

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। गौरतलब है कि इस बार के बजट को देश की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया, जाहिर है इससे महिलाओं को इस बजट में अपने लिए खासी उम्मीदें थी। उनकी इस उम्मीद को सीतारमण ने सराखों पर रखकर महिलाओं को कई तोहफे देने का ऐलान किया है।

आपको बता दें कि महिलाओं के लिए मोदी सरकार ने इस बजट में अलग से ऐलान किए हैं। वित्त मंत्री ने जनधन खाताधारक महिलाओं को 5000 रुपये ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाएगी। इसके साथ ही महिलाओं के लिए अलग से 1 लाख रुपये के मुद्रा लोन की व्यवस्था की जाएगी।



इसके अलावा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं के लिए एक और महत्वपूर्ण घोषणा की है। इसके तहत अब महिला सेल्फ ग्रुप को भी ब्याज में बड़ी छूट मिलेगी।

ये भी पढ़ें : बजट 2019 : संसद में पेश हो रहे बजट की अबतक की खास बातें


इसके अलावा महिला सशक्तिकरण के लिए कमिटी बनाने की बात भी इस बजट में कही गई है।

ये भी पढ़ें : Union Budget 2019 : जानिए 90 के दशक से अब तक का बजट इतिहास, किस क्षेत्र पर रहा किसका जोर

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)