Budget 2020 Reactions: आनंद शर्मा ने बजट को बताया फीका, केजरीवाल बोले- दिल्ली के साथ हुआ सौतेला व्यवहार

  • Follow Newsd Hindi On  

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को अपना दूसरा आम बजट सदन में पेश किया। मोदी सरकार 2.0 के दूसरे बजट पर विपक्ष की तीखी प्रक्रिया आनी शुरू हो गई है। अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर चुनौतियों का सामना कर रही मोदी सरकार पर विपक्ष ने हमला बोला है।

राहुल गांधी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा- शायद यह इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण था, लेकिन यह खोखला था। इसमें लोगों के लिए कुछ भी नहीं है।


कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने बजट को फीका बताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “बजट फीका, विकास के लिए उत्प्रेरक की कमी, रोजगार सृजन के लिए कोई स्पष्ट रूपरेखा नहीं।”

अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट करके कहा “दुश्मन न करे दोस्त ने जो काम किया है, साल भर का गम, गरीबों पर जुल्मो सितम, फिर से जनता को इनाम दिया है।”

अरविंद केजरीवाल ने बजट से निराशा जताते हुए इसे दिल्ली वालों के साथ सौतेला व्यवहार बताया है। केजरीवाल ने ट्वीट किया, “दिल्ली को बजट से बहुत उम्मीदें थी। लेकिन एक बार फिर दिल्ली वालों के साथ सौतेला व्यवहार हुआ। दिल्ली भाजपा के प्राथमिकताओ में आता ही नहीं, तो दिल्ली वाले भाजपा को वोट क्यों दे? सवाल ये भी है की चुनाव से पहले ही जब भाजपा दिल्ली को निराश कर रही है तो चुनाव के बाद अपने वादे निभाएगी?”

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)